एक अजनबी ने चुकाया सोनू सूद के डिनर का बिल, क्या थी वजह? एक्टर बोले- ‘मुझे नहीं पता कि किसने किया लेकिन…’

मुंबई. सोनू सूद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक हैं. कोरोना वायरस महामारी के दौरान उन्होंने गरीबों, प्रवासी मजदूरों और कामगारों की मदद की. इसके बाद वह लोगों के मसीहा कहे जाने लगे. न सिर्फ मदद पाने वाले बल्कि अन्य लोगों ने भी उनके इस काम को सराहा. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भी न सिर्फ उन्हें सराहा बल्कि लोगों की मदद के लिए उनका सहयोग भी किया. इस पहल के बाद से सोनू का एक बड़ा फैनबेस बन गया है, जो अक्सर उन्हें कुछ न कुछ गिफ्ट देता रहता है.
सोनू सूद ने कुछ घंटे पहले एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि किसी अनजान शख्स ने उनके डिनर का बिल भरा और एक स्वीट नोट छोड़कर चला गया. इस नोट में सोनू द्वारा किए गए काम की सराहना की गई थी. सोनू ने इस नोट और रेस्तरां की झलक दिखाई है.

सोनू सूद का पोस्ट.
सोनू सूद ने रेस्तरां से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”मुझे नहीं पता कि किसने किया लेकिन किसी ने एक रेस्तरां में हमारे डिनर का पूरा बिल भरा और एक नोट छोड़ा… इस व्यवहार ने मेरे दिल को छू लिया. आपका धन्यवाद दोस्त… मेरे लिए यह मायने रखता है.” सोनू ने नोट की झलक भी दिखाई है, इसमें लिखा है,”आपने देश के लिए जितने भी अच्छे काम किए हैं, उसके लिए धन्यवाद.”
फैंस कर रहे सोनू और अजनबी की तारीफ
फैंस भी सोनू सूद और इस नोट को छोड़ने वाले शख्स की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आपको सभी अच्छाइयों और खुशियों के हकदार हैं. आप जैसा करते हैं वैसा पाते हैं.” एक ने लिखा,”सर आपने पहले कई बिल भरे हैं. अब उसके फल की बारी है. लव यू सोनू सर.. अपना कृप्या बनाएं रखें.” एक ने लिखा,”दिल छू लेने वाला काम है. लोगों को इस खुशियां और प्यार बांटते देख हमेशा अच्छा लगता है.”
.
Tags: Sonu sood, Sonu Sood News
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 13:14 IST