Sports
एक ओवर में 6 चौके जड़ने वाले ‘महारथी’, सबसे पहले भारतीय स्टार ने किया यह कारनामा

01

वर्ष 1983 में वर्ल्डकप जीतने वाली भारतीय टीम के प्रमुख सदस्य रहे संदीप पाटिल ने वर्ष 1982 में ओल्ड ट्रेफर्ड टेस्ट में विलिस के ओवर में छह चौके लगाए थे.विलिस की पहली तीन गेंदों पर चौके लगे थे जबकि चौथी गेंद नोबॉल थी.विलिस के इस ओवर में कुल मिलाकर 25 (4,4.4, नोबॉल का 1रन,4,4,4) रन बने थे.AP