एक और हत्या करवाना चाहता था गोगामेड़ी का हत्यारा, अजमेर जेल में रची साजिश, खुलासे के बाद जयपुर लाई NIA | NIA brought Gogamedi killers Nitin Fauji and Rohit Rathore from Ajmer jail to Jaipur.

अजमेर जेल में रची जयपुर के बिजनेसमैन की हत्या की साजिश
राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने 11 मार्च को तीन बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार उर्वेश मीना, आकाश बंजारा और कुश अग्रवाल से पूछताछ में पता चला कि ये बदमाश जयपुर में एक शराब कारोबारी की हत्या करने आए थे। यह काम उसे अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद रोहित राठौड़ ने दिया था। जो खुद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल था। ऐसे में हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
भनक लगते ही NIA सतर्क
इसकी भनक लगते ही एनआईए भी सतर्क हो गई। और अपराधी नितिन फौजी और रोहित राठौड़ अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से जयपुर ले आई है। यहां सोडाला थाने में दोनों से पूछताछ की जा रही है। लॉरेंस गैंग से जुड़े दो अपराधियों से पूछताछ के चलते सोडाला थाने पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
होटल में रुककर रेकी की, अपराध वाले दिन पकड़े गए
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि लॉरेंस विश्नोई गैंग के उर्वेश और आकाश बंजारा के गुर्गे ने जेल में बंद रोहित राठौड़ से सिग्नल ऐप के जरिए बात कराई थी। इसी दौरान रोहित राठौड़ ने उसे जयपुर के एक शराब कारोबारी की हत्या की जिम्मेदारी दी। इसके बाद ये दोनों अपराधी अपने दोस्त कुश के साथ जयपुर आए और एक होटल में रुके। इन तीनों ने शराब कारोबारी की रेकी की। इससे पहले कि वे अपराध कर पाते। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।