एक दिन में बांटने थे एक लाख पट्टे, 55 दिन में छुआ आंकड़ा

जयपुर। सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत प्रदेश में एक लाख पट्टे बांटने का लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि, अभियान की शुरुआत से 55 दिन बाद इस आंकड़े पर पहुंच पाए। जबकि, सरकार ने अभियान के पहले दिन दो अक्टूबर को ही यह लक्ष्य हासिल करना तय किया था। प्रदेश के निकायों ने 1 लाख 5 हजार 519 पट्टे जारी किए हैं। अफसरों का तर्क है कि अभियान से पूर्व की तैयारी समय पर नहीं होने, इस अवधि में कई सरकारी अवकाश होने और अदालती आदेशों के कारण यह देरी हुई।
इस तरह जारी किए पट्टे
-प्रदेश के 213 निकायों (नगर पालिका,नगर परिषद व निगम) ने अब तक 66 हजार 784 पट्टे जारी किए। प्राप्त आवेदन में से अस्वीकृत आवेदनों की संख्या हटाएं तो इन निकायों ने 60.13 प्रतिशत मामलों में पट्टे दिए।
-विकास प्राधिकरण और नगर सुधार न्यासों (17 निकाय) ने अब तक 38 हजार 735 पट्टे जारी किए। प्राप्त आवेदन में से अस्वीकृत आवेदनों की संख्या हटाएं तो इन निकायों ने 95.02 प्रतिशत मामलों में पट्टे जारी किए हैं।