एक साल बाद गिरफ्तार… रोडवेज बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर की थी हत्या, 50 हजार का था इनाम | Gangster kuldeep jaghina murder case: criminal sachin arrested

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि 16 मार्च 2023 को कुलदीप जघीना की हत्या की गई थी। भरतपुर में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो कुख्यात गैंगस्टर कुलदीप जघीना गैंग व कृपाल जघीना गैंग के बीच गैंगवार चल रही थी। कुलदीप जघीना गैंग ने भरतपुर में कृपाल जघीना की हत्या कर दी थी। कृपाल जघीना की हत्या का बदला लेने के लिए उसकी गैंग के सदस्यों ने कुलदीप जघीना की हत्या कर दी थी।
सेवला व लुलहारा के बीच होने की सूचना मिली
एडीजी एमएन ने बताया कि आरोपी के भरतपुर में सेवला व लुलहारा के बीच में छिपे होने की सूचना मिली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के समन्वय में जयपुर से एजीटीएफ की टीम वहां पहुंची। आरोपी को पुलिस बल की मदद से सेवला व लुलहारा के बीच बांध पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
यात्रियों से भरी बस में की थी अंधाधुंध फायरिंग
चालानी गार्ड जिस रोडवेज बस में कुलदीप जघीना के साथ दो आरोपियों को भरतपुर ले जा रहे थे। आरोपी सचिन व उसके साथियों ने जयपुर से ही अलग-अलग साधन से बस का पीछा करना शुरू कर दिया था। आरोपी के साथी बस में भी यात्री बनकर बैठ गए थे। आमोली टोल पर बस के रुकने पर कुलदीप पर यात्रियों से बस में अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी और मौके से भाग गए थे। आरोपी के कई साथियों को पहले ही पकड़ लिया गया।