Road Accident: वसुंधरा राजे के काफिले में बड़ी चूक, गाड़ी पलटने से हादसे का शिकार हुई पुलिस, घायलों का जारी है इलाज

पाली. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो अचानक से पलट गई. जिसके बाद इसमें सवार 7 पुलिस कर्मी घायल हो गए जिन्हें ईलाज के लिए बाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में 3 पुलिस कर्मियों को ज्यादा चोटें आई हैं. प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है. पाली जिले के बाली में एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में यह हादसा हो गया. वसुंधरा राजे रविवार को मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करके उनके घर से लौट रही थीं. वह यहां से पाली जिले के मुंडारा गांव के लिए रवाना हुई थीं. इस दौरान बाली और कोट बालियान के बीच एस्कॉर्ट करते हुए चल रही पुलिस की बोलेरो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई.
थाने से 500 मीटर पहले हुआ था हादसाहादसा बाली थाने से 500 मीटर पहले हुआ है. पुलिस की गाड़ी 3 पलटी खाते हुए दुकान के आगे पिलर से टकराकर रुक गई. हादसे में एसआई भागचंद, कॉन्स्टेबल अभिषेक पुरी, नवीन, जितेंद्र , राम प्रसाद, सूरज और ड्राइवर रूपाराम घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को बाली अस्पताल में ले जाया गया है, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मौके पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, पाली सांसद पीपी चौधरी, कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, पाली एसपी चुनाराम जाट मौजूद रहे.
वसुंधरा ने काफिला रोक पुलिस कर्मियों को पहुंचाया अस्पतालहादसे के जानकारी मिलते ही वसुंधरा राजे अपना काफिला रोका और घायल पुलिसकर्मियों के पास पहुंची. राजे ने घायलों को एम्बुलेंस में बिठाकर राजकीय चिकित्सालय बाली रवाना किया. उनके साथ बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह को भेजा. जहां उनका प्राथमिक उपचार कर उनकी छुट्टी दे दी.
इस वजह से हुआ हादसाडिप्टी एसपी राजेश यादव की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को एस्कॉर्ट कर रही एक गाड़ी के सामने एक अज्ञात बाइक सवार ने अचानक टर्न ले लिया. इस दौरान एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी पलट गई और उसमें बैठे पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालांकि फिलहाल गंभीर चोटें नहीं आई है. एहतियात के तौर पर घायलों को सुमेरपुर ले जाया गया है, जहां सीटी स्कैन संबंधित सभी आवश्यक जांचें की जा रही हैं.
प्रत्यक्षदर्शी रहे भाजपा नेता ने बताई पूरी घटनाइस हादसे के दौरान प्रत्यक्षदर्शी भाजपा नेता रमेश परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे के वक्त बोलेरो के पीछे उनकी गाड़ी थी. वे तुरंत नीचे उतरे और घायल पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद की. बोलेरो में 7 पुलिसकर्मी बैठे थे. इनमें से 3 पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोटें आई हैं.
Tags: Bjp rajasthan, Many injured, Pali news, Road accident, Vasundhara raje
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 20:52 IST