एटीएम-डबिट हैक किया: कस्टमर केयर पर बात करने का झांसा दे खाते से उड़ाई रकम
राजधानी में एटीएम हैक कर कस्टमर केयर पर बात करने का झांसा देकर खाते से रुपए निकालने वाली गैंग सक्रिय है। चित्रकूट थाने में गैंग के खिलाफ अलग-अलग लोगों ने तीन प्रकरण दर्ज करवाए हैं। पुलिस ने बताया कि पहला मामला हनुमान वाटिका निवासी निधी दुबे ने दर्ज करवाया। परिवादिया ने बताया कि 4 फरवरी को पति के साथ अजमेर रोड पर प्रिंस रोड स्थित आईसीआईसीआई एटीएम पर रुपए निकलवाने गई। कार्ड मशीन में लगाया तो वह अंदर ही रह गया। करीब पन्द्रह मिनट बाद कार्ड को बाहर निकाला जा सका। रुपए भी नहीं निकले, तभी वहां खड़े दो युवकों ने कस्टमर केयर पर फोन कर शिकायत करने के लिए कहा। परिवादिया ने युवकों द्वारा बताए नंबर पर शिकायत की तो उसे बताया गया कि रात 12 बजे एटीएम ब्लॉक हो जाएगा। रात 12 बजे बाद चार बार में कुल 93500 रुपए बैंक खाते से निकाल लिए।
इसी प्रकार इनके रुपए निकाले
विद्युत नगर स्थित विमल निकुंज निवासी अभय कुमार शर्मा ने चित्रकूट थाने में मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया कि 4 फरवरी को आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर रुपए निकालने गया। वहां पर डेबिट कार्ड मशीन में चला गया। पैसे भी नहीं निकले। वहां पर एक नोटिस चस्पा था, जिस पर कस्टमर केयर का नंबर लिखा था। उक्त नंबर पर बात की तो सामने वाले ने बताया, वैसे किया तो कार्ड तो निकल गया। परिवादी को कहा कि रात 12 बजे कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। बाद में रात को चार बार में बैंक खाते से 60 हजार रुपए निकल गए। इसी प्रकार जालसाजों ने विद्युत नगर स्थित कृष्णा पथ निवासी अनिल कुमार पंवार के बैंक खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए।