एनआईए में बिना परीक्षा ऑफिसर बनने का मौका, बस करना होगा ये काम, अच्छी मिलेगी सैलरी – News18 हिंदी

NIA Recruitment 2024 Notification: नेशनल इन्वेस्टिंग एजेंसी (NIA) में नौकरी (Sarkari Naukri) का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका है. अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट nia.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. एनआईए की इस भर्ती के तहत इन्वेस्टिंग स्पेशलिस्ट (सलाहकार) के पदों पर बहाली की जा रही है. इन पदों पर जिस किसी भी उम्मीदवारों का चयन होता है, उन्हें नई दिल्ली, जम्मू, चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, मुंबई, रायपुर, भोपाल, अहमदाबाद और जयपुर में काम करना होगा.
एनआईए के इस भर्ती के तहत कुल 10 पदों पर बहाली की जाने वाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 7 मई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी एनआईए में नौकरी करना चाहते है, तो सबसे पहले इन बातों को गौर से पढ़ें.
एनआईए में आवेदन करने की क्या है आयु सीमा
एनआईए के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने की सोच रहे हैं, उन उम्मीदवारों की आयु सीमा 65 वर्ष से कम होनी चाहिए.
एनआईए में फॉर्म भरने की क्या है योग्यता
उम्मीदवार जो भी एनआईए के इस भर्ती के तहत आवेदन कर रहे हैं, उन उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
NIA Recruitment 2024 Notification
NIA Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
एनआईए में ऐसे होगा चयन
एनआईए के इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
स्थान: एनआईए मुख्यालय, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली
दिनांक: 06-05-2024 और 07-05-2024
दिन: सोमवार और मंगलवार
समय: 1100 बजे
ये भी पढ़ें…
सीयूईटी पीजी 2024 का रिजल्ट हुआ जारी, इस Direct Link से करें चेक
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, NIA
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 09:41 IST