एम्स में ये चीज खाते पकड़े गए सैकड़ों कर्मचारी, दो-दो सौ बार लिखना पड़ा माफीनामा, ये था अपराध
AIIMS New Delhi: दिल्ली का ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज मरीजों को बेहतर मेडिकल सुविधा देने के साथ ही अस्पताल में बेहतर अनुशासन के लिए जाना जाता है. यहां तक कि अस्पताल में साफ-सफाई से लेकर क्या खाना है और क्या नहीं खाना है, इसे लेकर भी पिछले कुछ महीनों में पाबंदियां लागू की गई हैं. न केवल अस्पताल की कैंटीन में समोसे-कचौरी और तले-भुनी चीजों को बैन करके मिलेट आधारित पौष्टिक खाने को जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं कुछ नशीली चीजों को खाने पर पाबंदी भी लगाई गई है. हालांकि अस्पताल में बैन की गई एक चीज को खाने और नियमों का उल्लंघन करने वाले दो सौ से ज्यादा कर्मचारियों को पकड़ा गया है.
इन सभी कर्मचारियों से एम्स अस्पताल में 200-200 बार माफीनामा भी लिखवाया गया है. इसके साथ ही एक पत्र निदेशक एम्स के नाम भी लिखवाया गया है और कड़ी चेतावनी दी गई है कि अगर इन्होंने आगे से ऐसी गलती की तो इन्हें अस्पताल से हमेशा के लिए निकाला भी जा सकता है.
ये था मामला
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में डिपार्टमेंट ऑफ रेडियोडायग्नोसिस एंड इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमरिंदर सिंह माल्ही बताते हैं कि कुछ दिन पहले एम्स परिसर में तंबाकू खाने पर बैन लगाया गया था. एम्स अस्पताल को टोबेको फ्री जोन घोषित किया गया था और चेतावनी जारी की गई थी कि अगर एम्स में अस्थाई कर्मचारी को अस्पताल में बीड़ी, सिगरेट पीते, तंबाकू, खैनी या गुटखा खाते पाया जाता है तो उसे अस्पताल से निकाल दिया जाएगा. वहीं अगर स्थाई कर्मचारी ऐसा करता है तो उसे पहली बार चेतावनी दी जाए और अगली गलती पर निकाल दिया जाए. तभी से अस्पताल में मॉनिटरिंग की जा रही है.
एम्स में तंबाकू खाने वाले कर्मचारियों को अस्पताल से बाहर करने के निर्देश दिए गए हैं.
डॉ. माल्ही कहते हैं कि पिछले करीब दो महीनों में अस्पताल में लगभग 250 कर्मचारियों को गुटखा, खैनी या तंबाकू खाते या बीड़ी-सिगरेट पीते पकड़ा गया है. इन सभी से 200-200 बार माफीनामा लिखवाकर लिया गया है.
माफीनामा में लिखी ये बात
डॉ. माल्ही कहते हैं कि इन कर्मचारियों से 200-200 बार हाथ से माफीनामा में ये लिखवाया जा रहा है कि जर्दा, खैनी खाने से कैंसर होता है. तंबाकू खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इसे नहीं खाना चाहिए. पकड़े गए करीब 50 कर्मचारियों से अभी तक ऐसा लिखवाया गया है. वहीं एक अन्य लैटर भी लिखवाया गया है कि अगर फिर कुछ खाता पकड़ा गया तो तत्काल अस्पताल से निकाल दें.
.
Tags: Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 20:56 IST