World

‘हनीमून पर जा रहे दूल्हा-दुल्हन…’ भरी फ्लाइट में को-पैसेंजर को दे दिया ऐसा ऑफर, मच गया बवाल

Married Couple Viral News: शादी के बाद किसी भी नए कपल उनका हनीमून ड्रिम होता है. अपने नए पार्टनर के लिए कई तरह के सपने संजो के रखे रहते हैं, लेकिन इस दौरान आपके साथ कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जो किसी बुरे सपने के समान होती हैं. कुछ ऐसा ही मेलबर्न से दुबई हनीमून मनने जा रहे हैं एक कपल के साथ हुआ. दरअसल, कपल ने जब फ्लाइट की टिकट बुक किया था, तब उनकी सिटें अलग-अलग हो गईं थी. उन्होंने अपने को-पैसेंजर से सीट एक्सचेंज करनी चाही, तो उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया. इसके बाद नए नवेले कपल उस को-पैसेंजर के पर भड़क गए. भरी फ्लाइट में उसे खरी-खरी सुनाने लगे.

कपल के को-पैसेंजर ने अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उसमें सोशल मीडिया पर लिखा, ‘उस शख्स (दूल्हा) की फ्लाइट में सीट अपग्रेड हो गई थी और वह प्रिमियम क्लास में मेरे बगल में बैठा था, लेकिन उसकी पत्नी (दुल्हन) इकोनॉमी में बैठी हुई थी. वह मेरे पास आया और बताया कि हमारी नई शादी हुई है. मैने उनको बधाई दी. तभी वह शख्स कहने लगा कि क्या आप अपनी प्रिमियम सीट मेरी पत्नी के इकोनॉमी वाले से एक्सचेंज करेंगे ताकि हम दोनों एक साथ बैठ सकें.’

Gujarat Rain: गुजरात में भारी बारिश से तबाही, भरभरा कर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से 3 की मौत

सोशल मीडिया पर किया शेयरउस शख्स ने आगे लिखा, ‘मैने सोचा कि आरामदेह जर्नी के लिए मैंने प्रिमियम क्लास के लिए पेमेंट किया था, तो कैसे एक्सचेंज कर देता. तो मैंने उनको कहा कि ठीक है, आप प्रिमियम क्लास के टिकट के पैसे दे दें फिर मैं अपना सीट दे दूंगा. उसने पूछा कि कितना? तो मैंने उससे 55 हजार (1000AUD Dollar) मांगे. वह मुझे गाली देते हुए आगे बढ़ गया. गजब का मुर्ख शख्स है अपनी पत्नी के पास इकोनॉमी में बैठने के बजाए या प्रिमियम का दूसरा सीट लेने के बजाए, वह मुझसे लड़ रहा है.’

Monsoon Rain Update: सुबह-सुबह झमाझम बारिश, दिल्ली-नोएडा वालों को उमस से मिली राहत, बिहार-UP के लिए IMD का अलर्ट

लोगों ने किया कमेंटसोशल मीडिया पर यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है. कई लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट कर दूल्हे को लताड़ लगाई है. एक यूजर ने लिखा है, ‘अगर उसको (हसबैंड को) अपनी पत्नी के पास ही बैठना तो अपना अपग्रेट वाला सीट किसी इकोनॉमी वाले को दे दिया होता.’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे यकीन है कि उसके बगल में बैठा व्यक्ति प्रीमियम इकॉनमी में अपग्रेड करना पसंद करता.’ एक अन्य लिखा, ‘इस तरह की हरकतें करने वाले लोग बहुत घटिया होते हैं. वह शख्स उसे (दूल्हे) और उसकी पत्नी को आखिरी समय में 1 हजार डॉलर का अपना सीट तोहफा में क्यों देता? यह तो अपग्रेड लेने वाले और वहां बैठे लोगों को धोखा देने की बात है.?

Tags: Married woman, Viral news, Young couples

FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 10:27 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj