Rajasthan

एयर इंडिया के 51 विमानों को थेल्‍स करेगा अपडेट, आईएफई को लेकर जल्‍द दूर होगी यात्रियों की शिकायत, हुआ समझौता

Air India: विदेश यात्रा के दौरान इन फ्लाइट सिस्‍टम को लेकर बढ़ती शिकायतों को लेकर एयर इंडिया ने बड़ा फैसला किया है. जल्‍द ही, एयर इंडिया के 51 विमानों को थेल्‍स के अवंत अप इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट (आईएफई) सिस्टम से लैस किया जाएगा.

पहले चरण में, थेल्‍स एयर इंडिया के 40 बोइंग 777 और 787 को मौजूदा फ्लीट को अपने अत्याधुनिक अवंत अप सिस्टम के साथ अपग्रेड और रेट्रोफिट करेगा. अनुमान है कि एयर इंडिया के मौजूदा विमानों को अपडेट करने में करीब एक महीने का समय लग जाएगा.

इसके अलावा, एयर इंडिया को एयरबस और बोइंग से मिलने वाले 11 नए एयरक्राफ्ट में भी थेल्स अवंत अप इन फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्‍टम लगाएगा. एयर इंडिया के नए विमानों में आईएफई सिस्‍टम लगाने का काम 2025 तक पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है.

उल्‍लेखनीय है कि अवंत अप इन फ्लाइट एंटरटेनमेंट के जरिए यात्रियों को इंटरैक्टिव थ्री डी मैप और इमर्सिव रूट-आधारित प्रोग्रामिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. इसके अलावा, थेल्स का सेलेक्ट यूजर इंटरफेस (यूआई) में मनोरंजन के लिए बेहतर विकल्‍प मुहैया कराएगा,‍ जिससे विदेश यात्रा के दौरान यात्रियों के मनोरंजन के अनुभव को अधिक बेहतर बनाया जा सके. 

थेल्स के अवंत अप में ऑप्टिक 4के क्‍यूलेड एचडीआर डिस्प्ले है, जो तस्वीरों की गुणवत्ता बेहतरीन बनाता है. ऑप्टिक में इन-स्क्रीन USB-A और USB-C हाई स्पीड चार्जिंग पोर्ट भी लगाए गए हैं. साथ ही, इसमें ब्लूटूथ कनेक्शन और बिल्ट-इन वाई-फाई डिस्प्ले की भी सुविधा है. ऑप्टिक के साथ यात्री अपने वायरलेस हेडफोन या अन्य उपकरणों को डिस्प्ले से जोड़ सकते हैं. साथ ही, अपने फोन और लैपटॉप को चार्ज भी कर सकते हैं. 

Tags: Air india, Airport Diaries, Aviation News, Business news in hindi

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj