एलेक्स हेल्स की वह विस्फोटक पारी, जिसने भारतीय फैंस की आंखों में ला दिए थे आंसू, करोड़ों लोगों का टुटा था दिल
हाइलाइट्स
एलेक्स हेल्स की वह विस्फोटक पारी
जिसने भारतीय फैंस की आंखों में ला दिए थे आंसू
नई दिल्ली. एलेक्स हेल्स (Alex Hales) के अचानक संन्यास के फैसले से हर कोई सदमे में है. वजह उनकी मौजूदा उम्र महज 34 साल है और वह फिट होने के साथ-साथ जबर्दस्त फॉर्म में भी चल रहे थे. खैर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद वह लीग फॉर्मेट में शिरकत करते रहेंगे. हेल्स अपने क्रिकेट करियर के दौरान इंग्लिश टीम के लिए कुल 156 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 163 पारियों में 5066 रन निकले. हेल्स के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सात शतक और 31 अर्द्धशतक दर्ज है.
हेल्स की वह पारी जिसने भारतीय फैंस की आंखों में ला दिए आंसू:
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारत की भिड़ंत इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ हुई. यहां ब्लू टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या ने 33 गेंद में 63 रन की सर्वाधिक अर्द्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 40 गेंद में 50 रन का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें- भारत के लिए टी20 में कप्तानी के मामले में धोनी, रोहित और कोहली लगा चुके हैं अर्द्धशतक, टॉप 5 में 2 बड़े नाम ये
वहीं 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी इंग्लिश टीम ने इसे बिना किसी नुकसान के 16 ओवर में आसानी से प्राप्त कर लिया. पारी का आगाज करते हुए कप्तान जोस बटलर ने जहां 49 गेंद में 80 रन की नाबाद आकर्षक पारी खेली. वहीं हेल्स ने 47 गेंद में नाबाद 86 रन का योगदान दिया. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके एवं सात बेहतरीन छक्के निकले. मैच के दौरान इंग्लिश सलामी जोड़ी ने भारत के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. खासकर हेल्स ने ब्लू टीम के गेंदबाजों को अपना खूब निशाना बनाया.
नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो गई. मैच में आतिशी बल्लेबाजी के लिए एलेक्स हेल्स को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद जहां कुछ फैंस काफी नाराज आए वहीं कुछ दर्शक काफी इमोशनल भी देखे गए. फैंस ही नहीं भारतीय खिलाड़ी भी इस हार से काफी आहत देखे गए. वजह एक बार फिर उनका खिताब जीतने का सपना टुटा था.
.
Tags: Alex hales, India Vs England, T20 World Cup 2022, Team india
FIRST PUBLISHED : August 05, 2023, 16:21 IST