Entertainment
एल्विश यादव-मैक्सटर्न ने झगड़ा कर बटोरीं सुर्खियां, फिर कर लिया पैचअप, लोग बोले- ‘सब स्क्रिप्टेड था’ | Elvish yadav maxtern controversy ends says bhaichara on top elvish army sagar thakur came live together and resolved issue

एल्विश यादव-मैक्सटर्न के बीच हुई सुलह
एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर मैक्सटर्न के साथ फोटो शेयर की जिसमें दोनों के बीच मेल-जोल देखने को मिला। शेयर की गई इस फोटो में दोनों ही मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। एल्विश ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- ‘एक घर में बर्तन होते हैं, बजेंगे तो सही। भाईचारा ऑन टॉप।’ शेयर किए गए इस फोटो में लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
शिल्पा शेट्टी ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘फिल्मों के ऑफर से ज्यादा इस काम के लिए आते है कॉल’
दोनों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो एल्विश और मैक्सटर्न साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं। एल्विश ने कहा, ‘जो भी हुआ, जो भी आपने वीडियो देखी है, सारी चीजें देखी होंगी, जो भी हमारे बीच गरमा गर्मी में हो गया। हमारी जो लड़ाई हुई उसे क्लियर कर लिया गया है।’ इस पर मैक्सटर्न ने आगे कहा, ‘थोड़ा सी गलतफहमी हो गई। किसी ने उकसा दिया था मेरे को। मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन मैंने बता दिया उनको।’
