एशियन गेम्स में वर्ल्ड रिकॉर्ड और गोल्ड जीतने के बाद, जानिए क्या बोले सुंदर
मोहित शर्मा/करौली. राजस्थान के लाल सुंदर सिंह गुर्जर ने चीन की धरती पर चल रहे एशियन गेम्स में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में विश्व रिकॉर्ड बनाकर भारत का नाम एक बार फिर विश्व पटल पर सुनहरे अक्षरों में लिख दिया है. चीन में चल रहें एशियन गेम्स में सुंदर ने अभी हाल ही में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में f- 46 के फाइनल रिकॉर्ड में 68. 60 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर विश्व रिकार्ड बनाने के साथ-साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
राजस्थान के करौली में जन्मे सुंदर सिंह गुर्जर ने भाला फेंक में यह विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के दिनेश प्रियंता के 67.79 पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर बनाया है. सुंदर गुर्जर की इतनी बड़ी उपलब्धि से ना केवल उनके पैतृक गांव देवलेन ( करौली ) बल्कि पूरे देश में खुशी का माहौल, जिस दिन से सुंदर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है उसी वक्त से छाया हुआ है. फिलहाल सुंदर के लिए देश के कई बड़ी हस्तियों सहित बधाई देने वालों का सोशल मीडिया पर तांत लगा हुआ है.
विश्व रिकार्ड बनाने पर क्या बोले सुंदर?
वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीतने के बाद सुंदर ने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं. कि मैंने एशियन गेम्स के अंडर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ गोल्ड मेडल जीता है. इसके लिए मैं कई साल से मेहनत कर रहा हूं और इस साल तो मैंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए बेंगलुरु में लगातार कड़ी मेहनत के साथ ट्रेनिंग की हैं. सुंदर ने बताया कि मेरी इस सफलता में कोच महावीर प्रसाद सैनी और बड़े भाई विपिन कसानां का भी काफी सहयोग रहा है. उनका कहना है कि इससे पहले मैं ओलंपिक गेम्स में मेडल और नेशनल में दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुका हूं. लेकिन मन में जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सपना है वों आज कहीं ना कहीं भगवान के आशीर्वाद से आज वह वर्ल्ड रिकॉर्ड गोल्ड मेडल के साथ एशियन गेम्स में बन चुका है. जैवलिन थ्रोअर सुंदर गुर्जर का कहना है कि इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से अब उनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि आने वाले पैरा ओलंपिक के अंदर फिर एक बार गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे.
.
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 15:34 IST