Marudhar Express connecting Rajasthan to Varanasi canceled till 20 | Train cancelled : राजस्थान को वाराणसी से जोड़नी वाली मरुधर एक्सप्रेस का 20 तक आवागमन रद्द
जयपुरPublished: Jan 09, 2023 10:45:14 pm
Train cancelled : यदि आप मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन से सोमवार से यात्रा कर रहे हैं तो ध्यान रखे कि यह ट्रेन आवागमन में 20 जनवरी तक रद्द रहेगी। जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस सोमवार से बारह दिन आवागमन में पूरी तरह से रद्द रहेगी।

Train cancelled : यदि आप मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन से सोमवार से यात्रा कर रहे हैं तो ध्यान रखे कि यह ट्रेन आवागमन में 20 जनवरी तक रद्द रहेगी। जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस सोमवार से बारह दिन आवागमन में पूरी तरह से रद्द रहेगी। डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि जयपुर मंडल के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य शुरू किया गया है, जिसके चलते जोधपुर से चलकर वाराणसी जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस को 20 जनवरी और वाराणसी से जोधपुर आने वाली ट्रेन को 21 जनवरी तक रद्द किया गया है।