ऐसी किस्मत हर किसी की हो! एमएस धोनी ने जबरा फैन को दी लिफ्ट, लाजवाब राइड देकर किया मन खुश, वायरल हुआ VIDEO
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी बाइक के कितने शौकीन हैं ये तो हम सब जानते हैं. रांची में अपने घर पर उन्होंने इतनी बाइक रखी है जितनी एक शो रूम में रखी जाती है. लेकिन क्या हो अगर आपको एक बार महेंद्र सिंह धोनी के साथ बाइक राइड करने का मौका मिल जाए. हालांकि, सभी की ऐसी किस्मत नहीं होती. लेकिन ऐसा कुछ रांची में रहने वाले एक फैन के साथ हुआ. उन्हें महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बाइक पर लिफ्ट दी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को महेंद्र सिंह धोनी ने लिफ्ट दी. हालांकि, वीडियो में धोनी की चेहरा नहीं दिख रहा है. क्योंकि वह हेलमेट पहने हुए है. धोनी इस दौरान अपनी यामाहा आरडी 350 (Yamaha RD 350) लेकर निकले थे. जिसकी कामत एक लाख से भी ज्यादा है. धोनी के साथ बाइक राइड करने वाला यह फैन बेहद लकी रहा.
SL vs PAK: धड़कनें बढ़ाने वाला रहा श्रीलंका-पाकिस्तान का मैच, अंतिम ओवर में कुछ यूं पलटी बाजी, देखें VIDEO
Nothing to see here. Just #MSDhoni living his best semi retired life and a very lucky young cricketer who got a lift on his #YAMAHA RD350. 🏍️ #Jharkhand #Dhoni #msd #mahi #ranchi pic.twitter.com/EipYkBptsU
— Jharkhand Jatra (@JharkhandJatraa) September 15, 2023
ये है धोनी का बाइक कलेक्शन
धोनी के बाइक कलेक्शन में सबसे महंगी बाइक कॉन्फेडरेट हेलकैट एक्स132 (Confederate Hellcat X132) है, जिसकी कीमत करीब 47 लाख रुपये है. उनकी अन्य महंगी बाइक्स में देखें तो Ducati 1098 है जिसकी कीमत 35 लाख रुपये है. इसके अलावा धोनी ने Kawasaki Ninja H2 (कीमत 36 लाख रुपये), Harley-Davidson Fat Boy (कीमत 22 लाख रुपये) और Suzuki Hayabusa (कीमत 16.50 लाख रुपये) जैसी महंगी बाइक्स रखी है.
वहीं कार की बात करें तो उनके पास फरारी 599 जीटीओ (Ferrari 599 GTO) , हमर एच2, जीएमसी सेरा, ऑडी क्यू7 जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं. हालांकि, धोनी कार से ज्यादा बाइक के शौकीन है.
धोनी की पहली बाइक कौन सी थी?
यह जानने की इच्छा हर फैन को रहती है कि धोनी की पहली बाइक कौन सी है. दरअसल, क्रिकेट में करियर बनाने से पहले महेंद्र सिंह धोनी जब रेलवे में टीईटी की नौकरी कर रहे थे तब उनके पास यामाहा आरएक्स 135 (Yamaha RX 135) बाइक थी. यह उनके लाइफ की पहली बाइक थी. जिसकी कीमत उस समय 30 हजार रुपए के आस पास थी.
.
Tags: Ms dhoni, MS Dhoni news, Off The Field
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 13:02 IST