ऐसी लाठी जो छूते ही देगी जोर का झटका, पुलिस इसे बनाएगी सबसे तगड़ा ‘हथियार’
शक्ति सिंह/कोटा. अगर दूसरे का दर्द समझने की भावना हो तो कोई भी परेशानी बाधा नहीं बन सकती. इसे एक युवा ने अपने हौसलों से साबित कर दिखाया है. जी हां कोटा के युवा ने कोटा पुलिस के लिए एक इलेक्ट्रिक शॉक देने वाली स्टिक तैयार की है. पुलिस इसका इस्तेमाल हमले से खुद को सुरक्षित रखने के लिए करेगी. यही नहीं यह स्टिक अपराधियों और ज्यादा अनियंत्रित भीड़ को काबू करने के लिए करेगी.
इंजीनियर देवराज मोरजाल ने बताया कि वह कापरेन क्षेत्र बालापुरा के रहने वाले है उन्हें यह आइडिया डीएसपी शंकर लाल मीणा ने दिया था. इस पर उन्होंने तुरंत काम करने को कहा. दरअसल, मैंने कोटा में लगातार हो रहे सुसाइड के मामले के लिए भी एक उपकरण बनाया था. उसी को लेकर केशवराय पाटन पुलिस उप अधीक्षक से मेरी मुलाकात हुई थी. जिसके बाद मैं तुरंत प्रभाव इसे बनाने में जुट गया. लेकिन इसको बनाना इतना आसान नहीं था. बडे उपकरणों को झटके की लाठी में फिट करना आसान नहीं था, लगातार प्रयास के बाद सफलता मिली.
5 करोड़ टन लोहे के पहाड़ पर बसे हैं ये पांच गांव, अब नक्शे से मिटाने की चल रही है तैयारी, जल्दी शुरू होगी खुदाई
अपराधियों को करेगी कंट्रोल
मोरजाल ने बताया कि इसे जब भीड़ अनियंत्रित होकर आगे बढ़ रही होगी तब पुलिस इस छड़ी का इस्तेमाल करेंगी. जब भीड़ इसको टच करेगी तो उनको झटका लगने से किसी तरह का शारीरिक और मानसिक नुकसान नहीं होगा. बिजली का झटका देने वाली लाठी अपराधियों को कंट्रोल करने के लिए कारगर है. मोरजाल ने बताया कि जब कभी हमारी कोहनी दीवार पर टकराती है तो चोट अल्नर नर्व में लगती है और न्यूरॉन्स हमारे मस्तिष्क तक सिग्नल पहुंचाते हैं और रिएक्शन झटका महसूस होता है. अनियंत्रित भीड़ भी जब आगे बढ़ने का प्रयास करेगी तब पुलिस के कम जवान ही हजारों संख्या की भीड़ को इस झटके की लाठी बेरिकेट की तरह इस्तेमाल करेंगे ताकि झटका खाने बाद तुरंत भीड़ नियंत्रण हो पायेगी. इसे बनाने में ₹1000 से काम की लागत आई जिसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर 1 महीने से ज्यादा चलेगी.
.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 18:37 IST