‘ऑडिशन’ के बहाने शूट किए महिलाओं के अश्लील वीडियो, फिर… गिरफ्त में 3 आरोपी

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने फिल्मों के लिए ‘ऑडिशन’ देने के बहाने महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने और इस अश्लील सामग्री को बेचने के आरोप में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों ने एक नवंबर को अर्नाला सागरी पुलिस थाना क्षेत्र में एक जगह पर ऑडिशन के लिए 18 वर्षीय एक लड़की सहित कुछ महिलाओं को बुलाया था. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने महिलाओं को फिल्मों में भूमिकाएं देने का वादा किया था.
विरार में अपराध इकाई तृतीय के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद बदख ने कहा कि ‘ऑडिशन’ के बहाने तीनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता महिलाओं के अश्लील वीडियो शूट किए और फिर पैसे के लिए उन्हें वेब पर अपलोड कर दिया.
उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को मामला दर्ज करने के बाद, पुलिस ने विभिन्न सूचनाओं पर काम किया और हाल में विरार से अनुज कुमार जय प्रकाश जायसवाल (30) और 33 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि उनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने तीसरे आरोपी, ठाणे जिले के बदलापुर निवासी सरजू कुमार रमाकांत विश्वकर्मा (25) को पकड़ा.
उन्होंने बताया कि पुलिस को वीडियो शूट करने में इस्तेमाल किए गए उपकरण मिले हैं, जिनमें मोबाइल फोन और एक लैपटॉप शामिल हैं, जिनकी कीमत 1.9 लाख रुपये है.
.
Tags: Crime News, Maharashtra
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 01:58 IST