ऑनलाइन कोर्स करने वाले हो जाएं सावधान, यूजीसी ने जारी किया ये अहम नोटिस, पढ़ें डिटेल – News18 हिंदी
UGC Online Degree Notice: अगर आपने भी ऑनलाइन कोई डिग्री कोर्स कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. इसको लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्सों के समान ऑफर करने के लिए धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों और संगठनों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एब्रिविएशन वाले फर्जी ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम के खिलाफ एक पब्लिक नोटिस जारी किया है. इन भ्रामक प्रोग्रामों में, “10-दिवसीय एमबीए” विशेष जांच के दायरे में आ गया है.
पब्लिक नोटिस में कहा गया है, “कुछ व्यक्ति/संगठन हायर एजुकेशन सिस्टम के मान्यता प्राप्त डिग्री प्रोग्रामों के समान संक्षिप्त/संक्षिप्त रूपों के साथ ऑनलाइन प्रोग्राम/पाठ्यक्रम पेश कर रहे हैं. ऐसा ही एक प्रोग्राम जिस पर आयोग का ध्यान आकर्षित किया गया है वह है ’10 दिन एमबीए प्रोग्राम है.” सचिव प्रोफेसर मनीष आर. जोशी ने नोटिस में आगे उल्लेख किया है कि आयोग केंद्र सरकार से अनुमोदन के बाद आधिकारिक राजपत्र में एक औपचारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से डिग्री नामकरण, अवधि और प्रवेश योग्यता स्थापित करता है.
केवल केंद्रीय, प्रांतीय या राज्य अधिनियमों के तहत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय और संसद अधिनियम द्वारा सशक्त विश्वविद्यालय ही इन डिग्रियों को प्रदान करने का अधिकार रखते हैं. उन्होंने यह भी कहा, “हायर एजुकेशन संस्थानों को UGC नियमों के अनुसार किसी भी ऑनलाइन डिग्री प्रोग्रामों की पेशकश करने के लिए यूजीसी से अनुमोदन प्राप्त करना आवश्यक होता है. ऑनलाइन प्रोग्राम पेश करने के लिए मान्यता प्राप्त एचईआई (उच्च शिक्षा संस्थानों) और अनुमत ऑनलाइन प्रोग्रामों की एक लिस्ट deb.ugc.ac.in पर उपलब्ध है.
यूजीसी ने हितधारकों को सलाह दी है कि वे deb.ugc.in पर नामांकन करने से पहले ऑनलाइन प्रोग्राम पेश करने वाले मान्यता प्राप्त एचईआई की लिस्ट चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
106000 रुपये सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो ESIC में तुरंत करें आवेदन, बिना परीक्षा होगा चयन
.
Tags: Ugc, UGC-NET exam
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 17:28 IST