ऑफिस एवं घर की सजावट के लिए इस मछली की बढ़ी डिमांड, इतनी है एक मछली की कीमत

मनीष पुरी/भरतपुर : दीपों का त्योहार दीपावली अब नजदीक है. लोग अपने घरों को तरह-तरह से सजा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भरतपुर के मुख्य बाजारों में उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोग ऑफिस घर आदि जगहों में काम आने वाले सजावटी सामान गली-गली बेच रहे हैं. ऑफिस घरों की सजावटी सामान जैसे की कांच के डिब्बो में गोल्डन फिश मछली फूल आदि जो ऑफिस एवं घरों को सजाने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं. ऐसे सामान बेच रहे हैं.
गोल्डन फिश को जगह-जगह बेच रहे लोग
उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के रहने वाले हैं. सभी लोग जो शहर की हर गली-गली में ऑफिस एवं घरों के सजावटी सामान बेच रहे हैं. तो वहीं भरतपुर के लोगों के लिए ये आकर्षित का केंद्र है. ये गोल्डन फिश मछली जो कि कांच के बने हुए बर्तन में पानी डालकर के बेच रहे हैं.
घरों के सजावटी सामान बेचने वाले सुमेरचंद बताते हैं कि यह मछलियां सिर्फ दीपावली पर ही घरों की सजावट ऑफिस के लिए बेची जाती हैं. यह मछली हमारे लिए हमारे ठेकेदार लेकर आते हैं. हम इन मछलियों को जगह-जगह बेचते हैं.
350 से 500 रुपए तक है इन मछलियों की कीमत
हमारे करीब 15 से 20 लोग भरतपुर में इन मछलियों को जगह-जगह बेच रहे हैं. हमारे पास गोल्ड फिश मछली और कुछ अन्य वैरायटी की मछली भी हैं. जिसमें से गोल्ड फीस मछली को भरतपुर के लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यह कांच के बर्तन में रखी हुई मछलियां ऑफिस एवं घरों में काम आती है. और आकर्षित का केंद्र रहती हैं. इन मछलियों की कीमत 350 रुपए से 500 तक की होती हैं.
.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 15:46 IST