ऑस्कर विनिंग हीरो ने लगाया जोर, अमिताभ ने भी झोंक दी पूरी स्टार्डम, 2010 में धरा रह गया स्टारकिड का डेब्यू, महाफ्लॉप रही फिल्म
मुंबई. बॉलीवुड में हर साल 200 से ज्यादा फिल्में रिलीज होती हैं. लेकिन इनमें से चंद दर्जन फिल्में ही लोगों की नजर आ पाती हैं. इनमें से बड़े सितारों से सजी फिल्में मीडिया की खूब सुर्खियां बटोरती है और उन पर लोगों की भी खास नजरें रहती है. साल 2010 में भी 1 ऐसी ही फिल्म रिलीज हुई. इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ हॉलीवुड के ऑस्कर विनिंग हीरो ने भी खूब जोर लगाया.
लेकिन इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने उतरी 1 स्टारकिड का डेब्यू नहीं बचा पाई. ये फिल्म रिलीज से पहले तक खूब सुर्खियां बटोरती रही, लेकिन रिलीज के बाद दर्शकों को इस फिल्म से खूब निराशा हुई और महाफ्लॉप साबित हुई. हम बात कर रहे हैं साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘तीन पत्ती’ (Teen Patti) की.
18 करोड़ रुपयों की लागत से बनी इस फिल्म ने लागत की आधी कमाई भी नहीं जुटा पाई.
हॉलीवुड के ऑस्कर विनिंग हीरो ने अमिताभ बच्चन से मिलाया हाथ
हॉलीवुड के 1 दिग्गज एक्टर हैं, नाम है ‘बेन किंग्सले’ (Ben Kingsley). साल 1982 में हॉलीवुड एक्टर बेन किंग्सले ने ‘गांधी’ (Gandhi) फिल्म में लीड रोल निभाया और पूरी दुनिया में वाहवाही लूटी. इस किरदार ने किंग्सले को ऑस्कर का खिताब दिलाया. इसके बाद से बेन किंग्सले लंबे समय तक बॉलीवुड फिल्म में एक्टिंग करने का ख्वाब पालते रहे.
बेन किंग्सले को मौका मिला साल 2010 में आई फिल्म ‘तीन पत्ती’ में. डायरेक्टर ‘लीना यादव’ (Leena Yadav) की इस फिल्म में बेन किंग्सले के साथ ‘अमिताभ बच्चन’ (Amitabh Bachchan) को कास्ट किया गया. इसके साथ ही स्टारकिड ‘श्रद्धा कपूर’ (Shraddha Kapoor) ने भी इसी फिल्म के जरिए अपना डेब्यू किया था.
इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ हॉलीवुड के ऑस्कर विनिंग हीरो ने भी खूब जोर लगाया.
रिलीज से पहले खूब सुर्खियां फिर खूब आलोचना झेली
तीन पत्ती साल 2010 में रिलीज हुई और खूब रिलीज से पहले बड़े सितारों से सजी स्टारकास्ट वाली ये फिल्म खूब सुर्खियां बटोरती रही. लेकिन फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धुआं छोड़ गई. बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक 18 करोड़ रुपयों में बनी ये फिल्म महज 6.8 करोड़ रुपयों की कमाई कर पाई.
इस फिल्म की लोगों ने जमकर आलोचना की और फिल्म को लेकर लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की. श्रद्धा कपूर का डेब्यू भी बिगड़ गया और सितारों का भी जोर इस फिल्म को नहीं बचा पाई. फिल्म की कहानी एक प्रोफेसर की थी. जो रिटायरमेंट के बाद तीन पत्ती खेल का तोड़ निकालकर पैसे कमाने की चाह रखता है. इसी क्रम में कहानी उलझ जाती है और सारी उम्र इस फैसले के कुचक्र में फंसा रहता है.
.
Tags: Amitabh bachchan, Shraddha kapoor
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 17:17 IST