Smuggler brought half kilogram gold paste from dubai to jaipur in private parts but caught rjsr

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport ) पर एक बार फिर से सोने की तस्करी (Gold Smuggling) का मामला सामने आया है. इस बार यात्री आधा किलो से ज्यादा सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया था. लेकिन वह कस्टम अधिकारियों की नजरों से बच नहीं पाया. अधिकारियों ने शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो सच सामने आ गया. यात्री के पास आधा किलो से ज्यादा सोना पाया गया है. कस्टम अधिकारी यात्री से पूछताछ करने में जुटे हैं. यह सोना दुबई से जयपुर (Dubai to Jaipur) लाया गया था.
जानकारी के अनुसार सोना लाते पकड़ा गया यात्री दुबई से जयपुर आया था. वह स्पाइस जेट की फ्लाइस संख्या एसजी 713 से आया था. उसने सोने को लिक्विड कर दो कैप्सूल में डालकर उसे अपने रेक्टम में छिपा रखा था. जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों को उस पर शक हुआ तो उसकी गहनता से तलाशी ली गई. उसने सोना कैप्सूल में लिक्विड बनाकर भर रखा था. कस्टम अधिकारियों ने घंटेभर वहीं पर बैठा लिया. बैठने से आरोपी को परेशानी होने लगी तो उसने खुद ही निकालकर सोना अधिकारियों को दे दिया.
25 लाख रुपये से ज्यादा का है तस्करी का यह सोना
यात्री से बरामद किये गये सोने का जब वजन किया गया तो वह 513 ग्राम निकला. कस्टम अधिकारी आरोप यात्री से पूछताछ कर रहे हैं. कस्टम अधिकारियों ने दोनों कैप्सूल के लिक्विड सोने को निकालकर उसमें मिला केमिकल अलग कर दिया है. सोना 99.50 फीसदी शुद्धता का है. इसका बाजार मूल्य 25,37,865 रुपये है. कस्टम अधिकारियों ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत सोने को जब्त कर लिया है. कस्टम अधिकारी आगे की जांच में जुटे हुये हैं.
पहले भी कई बार पकड़ा जा चुका है तस्करी का सोना
उल्लेखनीय है कि जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के जरिये सोने की तस्करी बड़े जोरों पर है. यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी यात्री से तस्करी का सोना पकड़ा गया है. जयपुर एयरपोर्ट पर बीते दो-तीन साल में बड़े पैमाने पर तस्करी का सोना पकड़ा जा चुका है. तस्कर हर बार कस्टम अधिकारियों को चकमा देने के लिये नये-नये तरीके अपनाते हैं, लेकिन वे अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाते हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gold smuggling case, Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan news