Politics
CM attacked BJP: said- Every tribal is feeling proud of works Raipur | CG Politics: आदिवासी दिवस पर CM बघेल ने BJP पर कंसा तंज, कहा- हमारे कामों से समाज गौरव महसूस कर रहा

रायपुरPublished: Aug 09, 2023 01:27:48 pm
CM Baghel attacked BJP : आदिवासी दिवस को लेकर सीएम ने भाजपा के बयानों पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, हमने आदिवासियों के लिए जो काम किया, उससे आज प्रत्येक आदिवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
CG Politics: आदिवासी दिवस पर CM बघेल ने BJP पर कंसा तंज
CM Baghel attacked BJP: रायपुर। आदिवासी दिवस को लेकर सीएम ने भाजपा के बयानों पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, हमने आदिवासियों के लिए जो काम किया, उससे आज प्रत्येक आदिवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आज लोग आजादी की सांस ले रहे हैं और विकास की राह में आगे बढ़ रहे हैं।