Sports

ओलंपिक्स 2028 में क्रिकेट शामिल, टीम इंडिया में नहीं होंगे रोहित-विराट लेकिन ये युवा होंगे हिस्‍सा!

हाइलाइट्स

2028 ओलंपिक तक 41 साल को हो चुके होंगे रोहित
विराट कोहली की उम्र 39 वर्ष की हो चुकी होगी
टीम में गिल, ईशान और कुलदीप जैसे खिलाड़ी आ सकते हैं नजर

नई दिल्‍ली. सभ्रांत वर्ग और फुरसती लोगों का खेल माने जाने वाले क्रिकेट को वैश्विक मान्‍यता मिल रही है. क्रिकेट के फैंस को उस समय बड़ी खुशखबरी मिली जब ओलंपिक खेलों में इसे फिर से शामिल कर लिया गया. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने वर्ष 2028 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक (2028 LA Olympics) से क्रिकेट को शामिल किए जाने को मंजूरी दी है. ओलंपिक में पुरुष और महिला क्रिकेट को शामिल किया जाएगा. बता दें, क्रिकेट का खेल वर्ष 1900 में पेरिस ओलंपिक का हिस्‍सा था लेकिन बाद में इसे ओलंपिक से हटा लिया गया. कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स और एशियाई खेलों के बाद ओलंपिक में भी क्रिकेट की ‘एंट्री’ इसके फैंस के लिए खुशी देने वाली खबर हैं.

हांगझोऊ एशियन गेम्‍स में 9 साल बाद क्रिकेट की वापसी हुई थी. इससे पहले गुआंगझोऊ 2010 और इंचियोन 2014 एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था लेकिन जकार्ता में 2018 में क्रिकेट में हुए एशियन गेम्‍स (Asian Games) से इसे बाहर कर दिया गया था. इससे पहले 1998 कुआलालंपुर में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth games) में क्रिकेट को पहली बार शामिल किया गया था तब केवल पुरुष क्रिकेटरों ने इन खेलों में हिस्सा लिया था. 1998 के बाद कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स ने भी क्रिकेट को ‘बिसार’ दिया था लेकिन 2022 में इंग्‍लैंड के बर्मिंघम शहर में होने वाले राष्‍ट्रमंडल खेलों में फिर से महिला क्रिकेट को स्‍थान दिया गया था.

घर के ‘भेदी’ की टॉप रणनीति, इंग्‍लैंड को पीटकर अफगानिस्‍तान ने किया उलटफेर

होंगझोऊ एशियन गेम्‍स की बात करें तो वर्ल्‍डकप 2023 के मद्देनजर ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में भारत की ‘बी’ टीम ने इसमें हिस्‍सा लिया था और चैंपियन भी बनी थी. इस बात की पूरी संभावना है कि 2028 के ओलंपिक में भारत के प्रमुख टीमें (महिला टीमें) ही हिस्‍सा लेगी. चूंकि आयोजन को पांच वर्ष का समय है, ऐसे में मौजूदा टीम के कई स्‍टार खिलाड़ी इससे नदारद होंगे. पुरुष टीम की बात करें तो इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), आर.अश्विन (R. Ashwin), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) जैसे खिलाड़ी इस टीम का हिस्‍सा नहीं होंगे.

‘ध्‍यान न भटकाएं…’, भारत के खिलाफ हार के बाद पाक टीम के कोच पर भड़के अकरम

रोहित शर्मा और अश्‍विन 36 वर्ष के हो चुके हैं और लॉस एंजेलिस ओलंपिक तक वे क्रिकेट को अलविदा कह चुके होंगे. इसी तरह शमी, कोहली और जडेजा भी इस समय 34 वर्ष के आसपास पहुंच चुके हैं, ऐसे में वे भी शायद 2028 तक क्रिकेट को बॉय-बॉय कह चुके होंगे. महिला क्रिकेट की बात करें तो 34 साल ही हरमनप्रीत कौर भी संभवत: ओलंपिक की भारतीय टीम का हिस्‍सा नहीं होंगी. वे इस टूर्नामेंट तक 38 वर्ष की हो चुकी होंगी.

World Cup में पाक अब अफगानिस्तान से डर रहा, ऑलराउंडर ने कहा-वे हमें 2 साल से..

मौजूदा भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मो. सिराज जैसे प्‍लेयर के इस टीम का हिस्‍सा होने की पूरी संभावना है.बुमराह और सिराज इस समय 29 वर्ष के हैं जबकि शुभमन, कुलदीप, ईशान और श्रेयस की इससे भी कम.नवोदित प्‍लेयर्स में रिंकू सिंह, यशस्‍वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अवेश खान और प्रसिद्ध कृष्‍णा जैसे प्‍लेयर इस टीम का हिस्‍सा हो सकते हैं.हो सकता है कि 30 वर्ष के हो चुके हार्दिक पंड्या भी इस टीम का हिस्‍सा बनते या नेतृत्‍व करते नजर आ जाएं.

Tags: 2028 Olympics, Cricket, Mohammed Shami, R ashwin, Ravindra jadeja, Rohit sharma, Virat Kohli

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj