National

औवेसी की पार्टी AIMIM ने किया टिकट का ऐलान, बिहार, यूपी और महाराष्ट्र में बिगाड़ेगी कांग्रेस का खेल | Asaduddin Owaisi’s AIMIM Party Announces Lok sabha Election Candidate They Spoil Congress’s INDIA SP And RJD Game in Bihar, UP and Maharashtra

महाराष्ट्र में 6 सीट पर लड़ेगी एआईएमआईएम

बिहार, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में एआईएमआईएम पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी अभी इसका फैसला आना बाकी है। यह अलग बात है कि पार्टी के नेता सैयद इम्तियाज जलील ने कहा था कि महाराष्ट्र में 6 सीट पर चुनाव लड़ा जाएगा। इसमें मुंबई, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़, धुले के अलावा महाराष्ट्र के पूर्वी हिस्से विदर्भ निर्वाचन क्षेत्र शामिल है।

बिहार में 11 सीट पर लड़ सकती है AIMIM

एआईएमआईएम बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में अपनी पार्टी के अध्यक्षों से चर्चा कर रही है। जल्द ही यहां भी प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। बिहार के लिए संभावना है कि पार्टी यहां 11 सीटों चुनाव लड़े। इसके अलावा पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी।

AIMIM बढ़ाएगा कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आरजेडी का टेंशन

एआईएमआईएम के उत्तर प्रदेश और बिहार में चुनाव लड़ने की घोषणा से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की धड़कने बढ़ गई हैं। दोनों की जगहों पर प्रत्याशी उतारे जाने पर निश्चित रूप से नुकसान होगा। यह इसलिए क्योंकि एआईएमआईएम का वोट बेस मुस्लिम है। यही बेस समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आरजेडी का भी है। पिछले लोकसभा चुनाव में इम्तियाज जलील ने औरंगाबाद सीट पर जीत दर्ज की थी जबकि ओवैसी हैदराबाद से सांसद हैं। वहीं अखतरुल ईमान बिहार विधानसभा से विधायक हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj