Entertainment
कंगना रनौत का मंडी सीट से टिकट मिलने पर पहला रिएक्शन, बोलीं- BJP ने हमेशा मुझे… | Kangana Ranaut First Reaction after got ticket himachal pradesh mandi seat actress thanks BJP
कंगना रनौत ने BJP को बताया भारतीयों की पार्टी (Kangana Ranaut Instagram Post)
कंगना रनौत को रविवार को बीजेपी ने मंडी सीट से उम्मीदवार बनाया है। वह साल 2024 में लोकसभा चुनाव जीतने के लिए एकदम तैयार हैं। ऐसे में कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी यानी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मेरा हमेशा बिना शर्त समर्थन रहा है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। मैं लोकसभा चुनाव लड़ने पर हाईकमान के फैसले का पालन करती हूं। मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं। धन्यवाद!’
यह भी पढ़ें
जब स्क्रिप्ट भूल किस सीन करते समय बेकाबू हो गया था ये स्टार, वायरल वीडियो ने मचाया था बवाल
कंगना के इस पोस्ट के बाद कंगना रनौत के फैंस उन्हें बधाई देने लगे। एक फैन ने लिखा- यहां तक पहुंचने के लिए बधाई हो कंगना। दूसरे फैन ने लिखा- बधाई हो हम हिमाचल में आपके लिए प्रचार करने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, तीसरे ने लिखा- आपको शुभकामनाएं। आप फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग , डायरेक्टर और एक प्रोड्यूसर के रूप में सफल हुई हैं। अब राजनीति और देश सेवा में चमकने का समय है।