कंगना रनौत ने रचा इतिहास, लेकिन हो गई एक बड़ी चूक, लोग बोले- ये तो झांसी की रानी थीं…
नई दिल्ली. कंगना रनौत ने इतिहास रच दिया, वह नई दिल्ली में लव कुश रामलीला में रावण दहन करने वाली पहली महिला बन गईं, लेकिन इस दौरान एक बड़ी चूक कर बैठीं और सोशल मीडिया ट्रोल होने लगीं. कंगना दशहरे के मौके पर देश की राजधानी की चर्चित रामलीला में से एक ‘लव कुश रामलीला’ के मंच पर अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ पहुंचीं. इस दौरान मंच पर उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी शामिल हुए.
कंगना रनौत जल्द फिल्म ‘तेजस’ में नजर आने वाली हैं, फिल्म का इन दिनों वह जमकर प्रमोशन कर रही हैं. लव कुश रामलीला में कंगना रावण के दहन के लिए पहुंचीं. ये इतिहास बना, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसको देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.
वायरल हो रहा है वीडियो
कंगना रनौत रामलीला के मंच पर पहुंचीं तो उन्होंने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाए. यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन जैसे ही उन्होंने धनुष बाण उठाया, तो लोगों मजाक का कारण बन गईं. दरअसल, वह धनुष-बाण सही तरीके से नहीं चला पाईं. इसी को लेकर ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
क्या हुई थी कंगना से चूक
रामलीला में रावण दहन के बाद 1 वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कंगना हाथ में धनुष लिए हुए हैं और रावण के पुतले की ओर तीर चलाने में असफल हो रही हैं. तीर बार-बार उनके हाथों से छूट रहा था, उनके आस-पास खड़े लोगों ने उन्हें मदद की, लेकिन 3 बार कोशिश करने पर भी तीर सही तरीके से नहीं चल सका. आखिर में लव कुश रामलीला समिति के सदस्यों की मदद से कंगना तीर चला सकीं.
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं कॉमेंट
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मंच पर आने से पहले थोड़ी प्रेक्टिस कर ली होती तो ऐसा नहीं होता’. एक अन्य ने कहा, ‘बॉलीवुड की स्टंट/एक्शन क्वीन होने के नाते ऐसा होना शर्मनाक’. वहीं, एक ने लिखा, ‘ये तो मणिकर्णिका की झांसी की रानी थीं.’ एक अन्य ने कहा, ‘मैं कल्पना नहीं कर सकता कि कंगना उस समय किस तरह की चिंता, शर्मिंदगी महसूस कर रही होगी’.
.
Tags: Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 16:23 IST