कंबल वाले बाबा की जय! एक चांटे में बोलने लगता है गूंगा, थप्पड़ खाने दूर-दूर से आते हैं लोग

भारत एक ऐसा देश हैं, जहां के लोगों के अंदर धर्म के प्रति काफी आस्था है. कई बारे ये आस्था जायज होती है. लेकिन कई बार इसे अन्धविश्वास की चादर लपेट कर उल्लू बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. भारत में ऐसे बाबा की कमी नहीं है, जो लोगों की आस्था का गलत फायदा उठाते नजर आ जाते हैं. भोले-भाले लोगों को उल्लू बनाकर ये अपना मतलब निकाल कर फरार हो जाते हैं.
वैसे तो इन ढोंगी बाबाओं की लिस्ट काफी लंबी है लेकिन कुछ इसमें मशहूर हो जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर कंबल वाले बाबा की काफी चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि कंबल वाले बाबा मात्र अपने चांटे से ही बड़ी से बड़ी और गंभीर से गंभीर बीमारी दूर कर देते हैं. इनके इलाज करने का एक वीडियो जब शेयर किया गया, तो लोगों ने कमेंट बॉक्स को गालियों से भर दिया.
लाइलाज बीमारियों का करता है इलाज
कंबल वाले बाबा राजस्थान के राजसमंद जिले में लोगों का उपचार करते हैं. शिविर लगाकर वो लोगों को अपने पास बुलाते हैं. कंबल वाले बाबा के भक्तों का कहना है कि बाबा का चांटा चमत्कारिक है. इससे लाइलाज बीमारियां ठीक हो जाती है. बताया जाता है कंबल वाले बाबा मुख्य तौर पर गुजरात के है लेकिन अब राजस्थान में अपना डेरा डाल चुके हैं.
थप्पड़ से इलाज
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर थप्पड़ वाले बाबा का एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक गूंगे शख्स का बाबा ने इलाज किया. बाबा ने पहले गूंगे शख्स की हाथ मरोड़ी. इसके बाद उसे एक जोरदार थप्पड़ मारा. थोड़ी ही देर में गूंगा बोलने लगा. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट में इस बाबा को ढोंगी बताया. एक ने लिखा कि ओवरएक्टिंग के पचास रुपए काटे जाए. वहीं एक अन्य ने लिखा कि ऐसे बाबा की वजह से ही लोग मुर्ख बनते हैं. बताया जाता है कि लोग कंबल वाले बाबा के शिविर में आने के लिए हजारों रुपए खर्च करते हैं. लेकिन बाबा इलाज के लिए कोई चार्ज नहीं लेते.
नोट- न्यूज18 इस तरह के बाबाओं को बढ़ावा नहीं देता. वीडियो को मात्र वायरल होने के आधार पर शेयर किया गया है.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Rajasthan news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 15:44 IST