कजाकिस्तान की तानिया को हुआ पंकज से प्यार, बहू बनकर आ गई हिंदुस्तान, ऐसी है दोनों की Love Story

संदीप हुड्डा
सीकर. राजस्थान (Rajasthan) का एक कपल (power couple) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इनकी चर्चा पूरे शेखावटी में हो रही है. दरअसल, कजाकिस्तान (Kazakhstan girl marry sikar boy) की युवती सीकर की बहू बनकर आई है. इस जोड़े की लव स्टोरी से लेकर शादी की पूरी कहानी भी काफी दिलचस्प है. हम बात कर रहे हैं सीकर के पंकज सैनी (Pankaj Saini Tania Love Story ) और कजाकिस्तान की तानिया है. दोनों की पहली मुलाकात तुर्की के एयरपोर्ट (Turkey airport) पर हुई थी. फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और बात शादी (Foreign girl Indian Boy Wedding) तक आ पहुंची.
कजाकिस्तान की तानिया पेशे से डॉक्टर है और सीकर के पंकज मार्केटिंग के फिल्ड से हैं. दोनों ने शादी से पहले एक दूसरे के कल्चर को अच्छी तरह समझने की कोशिश की. परिवारों की रजामंदी से दोनों ने गुरुवार को सात फेरे लिए. फिलहाल, तानिया के घर वालों को भारत का वीजा नहीं मिल पाया है, इस वजह से वे शादी में नहीं शामिल हो सके.
पूरे रीति रिवाजों से हुई शादी
पंकज और तानिया की शादी पूरे हिंदू रीति रिवाजों से हुई. लड़की को हल्दी लगाई गई. हाथों में मेहंदी सजी. बैंड बाजे के साथ दूल्हा पंकज बारात लेकर आया और दोनों की धूमधाम से शादी हुई. खास बात यह रही कि पंकज के भाई के ससुर ने शादी के पूरा इंतजाम किया. दूल्हे के भाभी के माता-पिता ने लड़की का कन्यादान किया. रिश्तेदार और गांव के लोग इस शादी में शामिल हुए.

पंकज और तानिया की शादी पूरे हिंदू रीति रिवाजों से हुई. लड़की को हल्दी लगाई गई. हाथों में मेहंदी सजी. बैंड बाजे के साथ दूल्हा पंकज बारात लेकर आया
तुर्की में हुई थी दोनों की मुलाकात
पंकज का कहना है कि वह एक रिटेल कंपनी में काम कर रहे थे. साल 2019 में उन्हें कंपनी के किसी काम से तुर्की जाना पड़ा. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात कजाकिस्तान की रहने वाली तानिया से हुई. तानिया ने डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर ली थी और तुर्की घूमने आई थी. एयरपोर्ट पर दोनों की बीच बातचीत शुरू हुई. फिर नंबर एक्सचेंज हुए और फोन पर बातें होने लगी. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में Hijab Row, छात्राओं को कॉलेज में नहीं दी गई एंट्री, जमकर विवाद
तानिया ने हिंदी बोलना भी सीखा
पंकज से शादी करने के लिए तानिया ने हिंदी बोलना भी सीखा और आज वह हिंदी में अपनी बात बोल कर समझा देती है. दोनों के परिजन सहमत हो गए तो अक्टूबर 2019 में इनकी सगाई भी हो गई थी. लेकिन इसके बाद कोरोना काल चल गया और 2 साल तक शादी के लिए इंतजार करना पड़ा. तानिया को वीजा नहीं मिल पाया, इस वजह से वह भारत नहीं आ पाई. आखिरकार 1 फरवरी को वह यहां पहुंच गई और पंकज यहां पहले ही पहुंच गया था. सीकर में दोनों सात फेरों के बंधन में बंध गए. खास बात यह है कि हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई और तानिया ने सभी रस्म पूरी की.
सीकर की बहू बनी तानिया
पंकज सैनी के पिता कहते हैं कि पंकज ने उन्हें कजाकिस्तान की रहने वाली डॉक्टर के बारे में बताया और शादी करने की बात की, तो हमने भी उसे अनुमति दे दी और आज दोनों शादी करके बहुत खुश हैं. सीकर की बहू बनी तानिया का कहना है कि राजस्थान के बारे में उन्होंने पहले से सुना था और राजस्थान उन्हें बहुत पसंद था. इसी वजह से उन्होंने राजस्थान में शादी करने का फैसला किया.
आपके शहर से (सीकर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rajasthan news, Sikar news, Unique wedding