कड़ाके की सर्दी में जरूरतमंदों को बांटे कंबल
जयपुर। कड़ाके की सर्दी में जरूरतमंदों की मदद के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से मदद का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में सोनल सलोनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जेके लॉन अस्पताल परिसर में जरूरतमंद लोगों एवं मरीजों को कम्बल वितरण किया। ताकि मरीजों को सर्दी से राहत देने मिल सके।
यह भी पढ़ें : गूंजेगी शहनाई: फरवरी में सावों की भरमार, 21 फरवरी को फुलेरा दोज का अबूझ सावा
समाजसेवी रवि नैय्यर, शिशु रोग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक गुप्ता, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. के. गुप्ता, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. हरिराम मीणा, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. प्रियांशु माथुर व डॉ. कमलेश अग्रवाल मौजूद रहे। माहेश्वरी ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना ही समाजसेवा है। बीते कई दिनों से यह मुहिम जारी है। कम्बल वितरण अभियान दिसम्बर में राजभवन से राज्यपाल कलराज मिश्र के सानिध्य में शुरू किया। गोविंददेव जी, काले हनुमानजी, बांगड़ अस्पताल में यह कार्य किया।
यह भी पढ़ें : गूंजेंगे भोले के जयकारे, भादरा में महाशिवरात्रि महोत्सव आठ फरवरी से