जोधपुर में बिक रहे चांदी के पटाखे, जलाने के लिए नहीं, गिफ्ट देने के लिए लोग कर रहे खरीदारी; इतनी है कीमत

जोधपुर : आज धनतेरस पर्व है और भारतीय परंपरा में यह पर्व धन और समृद्धि का प्रतीक होता हैं. इस दिन लोग विशेष रूप से सोना और चांदी खरीदने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं क्योंकि इस दिन खरीदना शुभ माना जाता है बात जोधपुर की करें तो इस बार दिवाली पर बाजार में चांदी के पटाखे बेहद आकर्षित कर रहे हैं. इसके साथ ही लोग धनतेरस पर उपहार में देने के लिए चांदी के पटाखों की विशेष मांग कर रहे हैं. बाजार में चांदी के सिक्के, डॉलरों और गिफ्ट आइटमों के अलावा चांदी के पटाखे उपलब्ध हैं. ये पटाखे उपहार में भी दिए जा रहे हैं. कुछ लोग इसे निवेश के रूप में खरीदे रहे हैं.
जोधपुर में इस बार अलग-अलग वैराइटी के पटाखे बिकने आए हैं. फोड़ने वाले पटाखों के साथ-साथ ही ज्वेलरी थीम पर चांदी के पटाखों की भी धूम मची है. इसमें 14 वाट साउंड, माचिस, जमीन चकरी, अनार, टीकड़ी और बम हैं. ये 20 से 100 ग्राम के बीच हैं.
यह पटाखे नहीं फैलाएंगे प्रदूषणखास बात यह है कि यह महंगे पटाखे न तो आवाज करेंगे और न ही प्रदूषण फैलाएंगे. साथ ही आपकी जेब को हल्का भी नहीं कराएंगे. चांदी के पटाखों की लोग शौक से खरीदारी कर रहे हैं. बाजार से लोग पटाखे वाले आइटम ज्यादा खरीद रहे हैं. पटाखों का पूरा सेट चांदी का बना है, जो तीन सौ ग्राम वजन से शुरू होता है. इन पटाखों की मांग इतनी है कि धनतेरस से पहले ही 10 से 12 सेट उन्होंने बेच दिए हैं. नवीन सोनी, स्टेट प्रेसिडेंट, इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन ने बताया कि शुद्ध चांदी के बने इन पटाखों की मांग ज्यादा है, लोग गिफ्ट देने के लिए इन पटाखों को खरीद रहे हैं.
रॉकेट से लेकर फुलझड़ी और अन्य पटाखे मिलेंगे. यह इन पटाखों के सेट में सिर्फ एक-दो आइटम नहीं हैं. सेट में चांदी का रॉकेट, चकरी, अनार, सीको, फुलझड़ी और माचिस तक है जो छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक काफी पसंद किए जा रहे हैं सबसे हल्के सेट की शुरुआत 100 ग्राम से है.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 14:14 IST