Entertainment
कभी ट्रक से चुराए गन्ने, तो कभी पतंग उड़ाकर भेजे लव-लेटर, आज हैं सुपरस्टार, विवादों भरी है निजी जिंदगी

06

बता दें कि इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे एक्टर्स हैं जो में लगातार कई हिट फिल्में दे चुके हैं. वह अब दुनिया भर में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले स्टार्स में से एक हैं. इन्हीं मे से एकनवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने शूल, शरफरोश, मुन्नाभाई, देवडी, एक था टाइगर और तलाश जैसी फिल्मों में कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जिन्होंने लोगों को उनका दीवाना बना दिया था. आज भी लोग उनके हर किरदार को दिल से पसंद करते हैं.