National
Delhi’s Teej festival comes true in the colors of Sawan | दिल्ली के तीज महोत्सव साकार हुए सावन के रंग

– रंगारंग कार्यक्रमों में झलकी राजस्थान की संस्कृति
नई दिल्ली। दिल्ली की स्वयंसेवी संस्था राजस्थान क्लब के तत्वावधान में वजीरपुर के लॉ मेंशन में आयोजित तीज महोत्सव में राजस्थान की संस्कृति साकार हो उठी। ‘मेहंदी के रंग सावन के संग’ रंगारंग कार्यक्रमों में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। महोत्सव में महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी लगवाने के साथ ही सावन के झूलों का लुत्फ उठाया।