कभी रोहित शर्मा के नाम था सबसे तेज टी20 शतक, पर इस बैटर ने छीन लिया भारतीय कप्तान का रुतबा
नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक (Fastest hundred in T20I history) किसके नाम है. एक साल पहले तक जब इस सवाल का जवाब ढूंढ़ा जाता था तो जो नाम सामने आते थे उनमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी होते थे. लेकिन एक साल के भीतर एक नहीं, बल्कि दो बैटर रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं. इनमें नेपाल के कुशल माल्ला और नामीबिया के यान निकोल लोफ्टी ईटन शामिल हैं.
‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में महज 35 गेंद पर शतक ठोक दिया था. इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक (Fastest hundred in T20I history) बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में शामिल हो गया था. दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर भी रोहित से कुछ दिन पहले इतनी ही गेंद पर शतक बना चुके थे. यानी यह उपलब्धि दोनों खिलाड़ियों के नाम साझा थी. साल 2019 में चेक रिपब्लिक के सुदेश विक्रमसेकरा ने भी तुर्की के खिलाफ 35 गेंद पर शतक ठोक दिया था.
रंग लाई रोहित की डांट, स्टार बैटर रेस्ट कैंसल कर मुकाबले में उतरा, दूसरा भी 2 मार्च को लौटेगा ग्राउंड पर
साल 2017 में बना सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक (Fastest Century in T20I history) का यह रिकॉर्ड 27 सितंबर 2023 को तब टूट गया, जब नेपाल के कुशल माल्ला ने मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंद पर शतक ठोक दिया. लेकिन अब उनके नाम भी यह रिकॉर्ड नहीं रह गया है.
नामीबिया के यान निकोल लोफ्टी ईटन ( Jan Nicol Loftie Eaton) ने 27 फरवरी, मंगलवार को नेपाल के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में महज 33 गेंद पर शतक ठोक दिया. इस सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक का रिकॉर्ड यान निकोल लोफ्टी ईटन के नाम हो गया है. निकोल लोफ्टी ईटन ने कीर्तिपुर में खेले गए मुकाबले में 11 चौके और 8 छक्के लगाए. वे 36 गेंद पर 101 रन बनाकर आउट हुए.
.
Tags: David Miller, Number Game, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 20:53 IST