Canada to impose sanctions on Israeli settlers inciting violence | कनाडा का फैसला, फिलिस्तीनियों पर हमला करने वाले इज़रायली नागरिकों के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन

Canada’s Big Decision: अमेरिका के फैसले को देखते हुए कनाडा ने भी हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। क्या है यह फैसला? आइए जानते हैं।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी चल रहा है। हमास के हमलों में इज़रायल में करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज़्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था। वहीं इज़रायली हमलों में अब तक 27 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं और 70 हज़ार से ज़्यादा घायल हो चुके हैं। इसके साथ ही कई घर, इमारतें, अस्पताल और दूसरी जगहें भी ध्वस्त हो गई हैं। इस जंग में करीब 225 इज़रायली सैनिक भी मारे जा चुके हैं। पर अब कुछ इज़रायली नागरिक भी फिलिस्तीनियों पर हमला कर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अमेरिका (United States Of America) ने वेस्ट बैंक (West Bank) ‘सेटलर्स हिंसा’ में शामिल इज़रायली नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। अमेरिका को देखते हुए कनाडा (Canada) ने भी एक बड़ा फैसला लिया है।