करवाचौथ पर लॉन्च हुआ स्पेशल करवा चूड़ा, बाजार में आते ही मचाया धमाल, दूसरें राज्यों में भी डिमांड
मोहित शर्मा/करौली. आने वाले करवा चौथ के त्यौहार को लेकर देशभर के चूड़ी बाजार सज चुके हैं. ऐसे में सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार के अंदर अपने हाथ की कलाई की शोभा बढ़ाने के लिए तरह-तरह की चूड़ियां खरीद रही है. सुहागिन महिलाओं के इसी बड़े पर्व को लेकर करौली शहर के चूड़ी बाजारों में पहली बार एक ऐसा चूड़ा आया है जिसने आते ही शहर के बाजारों में धमाल मचा दिया है. विशेष बात तो यह है कि इसे करौली के स्थानीय मुस्लिम कारीगरों ने करवा चौथ को लेकर पहली बार तैयार किया है. जिसका नाम भी करवा चूड़ा है.
देखने में एक बार में ही आकर्षक और हाथ की सुंदरता को चार चांद लगाने के कारण हर महिला इसे करवाचौथ के त्यौहार के लिए खरीदना पसंद कर रही है. अनेक रंगों और दर्जनों प्रकार के नागों से तैयार होने के साथ-साथ मल्टीपरपज होने के कारण इस चूड़े की धाक पहली बार में ही करौली शहर के चूड़े बाजार से मध्य प्रदेश के सबलगढ़ तक पहुंच चुकी है. मुस्कान बैंगल्स स्टोर के अरबाज खान के मुताबिक करवा चौथ के लिए स्पेशल बनाए जाने वाले इस चूड़े की सबसे बड़ी खासियत, एक तो यह सारे कलर और साड़ियों पर चलेगा और दूसरी यह मार्केट में अभी नया आया है. जों हमारी दुकान के अलावा कहीं पर भी नहीं मिलेगा. अरबाज का कहना है कि शुद्ध लाख से बनने वाला स्पेशल करवा चूड़ा मल्टी कलर में है. जो सभी प्रकार की साड़ियों यहां तक की राजपूती बेस पर भी चलता है.
स्पेशल चपड़ी और शुद्ध लाख से किया है तैयार
वहीं, शहर के पुराने चूड़ी व्यापारी हबीब भाई का कहना है कि करवा चौथ के लिए हमने यह चूड़ा नया लॉन्च किया है. इसको हमने स्पेशल चपड़ी से बनाकर विशेष रूप से तैयार किया है. मजबूती के लिए इसमें हमने चपड़ी का शुद्ध माल डाला है. उनका कहना है कि एक बार ग्राहक पहनने के बाद इसे दोबारा खरीदने के लिए उत्सुक हो जाए इसलिए हमने इसमें कुछ ज्यादा मेहनत की है. चूड़ा व्यापारी हबीब खान के मुताबिक करवा चौथ स्पेशल चूड़ा मार्केट में अभी दो-तीन दिन पहले ही लॉन्च हुआ है. जिसके तकरीबन 500 से ज्यादा पीस करौली शहर में बिक गई है. तो वहीं, 400 पीस मध्य प्रदेश के सबलगढ़ पहुंच गए हैं. नई वैरायटी के कारण महिलाएं इसे पसंद करने के साथ-साथ करवा चौथ पर पहनने के लिए भी खरीदना पसंद कर रही हैं. अगर बात की जाए इसकी कीमत की तो वह अन्य महंगे चूड़ों की तुलना मात्र ₹300 है.
.
FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 19:12 IST