Congress candidate Pushpendra Bhardwaj did public relations | कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा — भाजपा विधायकों ने नेम प्लेट लगाने के अलावा कोई कार्य नहीं किया

जयपुरPublished: Nov 07, 2023 09:15:20 pm
पूर्व विधायकों के कामों को लेकर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।
कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने किया जनसंपर्क, कहा — पूर्व विधायकों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता
जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने मंगलवार को विधानसभा के विभिन्न वार्डों में जन संपर्क किया और विकास के आधार पर लोगों से वोट देने की अपील की। इस दौरान भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने चुनाव हारने के बाद भी पूरी ईमानदारी के साथ जनता की सेवा की और अनेक विकास के कार्य कराए। उन्होंने कहा कि पिछली बार मुझे 73000 वोट मिले थे, उनका कर्ज चुकाने के लिए जो भी मेरे पास आया, मैंने उसकी निस्वार्थ सेवा और मदद की। मैंने क्षेत्र की जनता से किसी भी काम के कोई पैसे नहीं लिए। उन्होंने कहा कि आमतौर पर नेताओं पर इस तरह के आरोप लगते रहते हैं, लेकिन मैं इन सब से दूर रहा। भारद्वाज ने कहा कि आपके आशीर्वाद से विधायक बनने के बाद भी मुझसे इस तरह की कोई भी शिकायत नहीं मिलेगी। भारद्वाज ने वार्ड 71, वार्ड 75, वार्ड 79, वार्ड 83 और वार्ड 95 में जनसंपर्क किया।