करौली के खेड़िया गांव में तालाब में डूबने से सगे भाई समेत 2 बहनों की मौत– News18 Hindi

करौली. राजस्थान (Rajasthan) के करौली जिल में एक बड़ी खबर सामने आई है. मासलपुर के खेड़िया गांव (Khedia Village) के समीप स्थित एक तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है. तीनों मृतक सगे भाई-बहन थे. मृतकों में दो बहन और एक भाई है. जानकारी के अनुसार, छेंड का पुरा गांव निवासी सतीश गोस्वामी (Satish Goswami) की पुत्री सरिता, शिवानी और पुत्र शिवम शाम को घर से निकले थे, लेकिन रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई. ऐसे में परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू की.
तलाश के दौरान गांव के तालाब किनारे बच्चों की चप्पल दिखी. परिजनों ने चप्पल देख कर तालाब में बच्चों की तलाश की. इसके बाद तीनों बच्चों के शव तालाब से निकले. शवों को देखते ही परिजनों में रुदन मच गया. देर रात बच्चों के शव तालाब से निकाल कर परिजनों के सुपुर्द कर दिए. यही नहींं, इस घटना के बाद गांव में भी मातम पसर गया है.
वहीं, बीते 4 अगस्त को भी राजस्थान से एक इसी तरह की दुखद घटना सामने आई थी. तब पाली जिले के रास थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तालाब में नहाने उतरे दो सगे भाईयों सहित चार बच्चों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी थी. थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया था कि रास गांव में बने तालाब में दो सगे भाईयों सहित चार बच्चे नहाने के लिये उतरे थे और एक दूसरे को बचाने के फेर में चारों की पानी में डूबने से मौत हो गई. उन्होंने बताया था कि मरने वालों की पहचान दो सगे भाईयों जगदीश मेघवाल (12), अजय मेघवाल (10) और अजान (16) तथा आसिफ (10) के रूप में की गई थी.
पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया था
वहीं, पिछले महीने अलवर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ था, जहां पर तालाब में डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गई. इनमें से दो सगे भाई है. पुलिस के मुताबिक तीनों की उम्र 12 से 15 साल के बीच बताई जा रही है. डूबने वालों में दो सगे भाई हैं. ये ईद का त्योहार मनाने अपने रिश्तेदार के गांव आए हुए थे. वहीं, तीसरा लड़का चामरोदा गांव का ही है. पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया था.