करौली में फिर बढ़ाया गया कर्फ्यू, सोमवार से दी जाएगी 8 घंटे की ढील, 21 प्वॉइंट पर पुलिस तैनात
करौली. करौली में नव संवत्सर बाइक रैली पर पथराव के बाद उपद्रव के चलते 2 अप्रैल से कर्फ्यू लागू है. रविवार को इसकी सीमा 12 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. सोमवार से कर्फ्यू में 8 घंटे की ढील दी जाएगी. सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी. इस दौरान सभी तरह की दुकानेंं खुलेंगी. रविवार को 4 घंटे की ढील दी गई. सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक ढील के दौरान बाजार में सभी तरह की दुकानें खुलीं. बाजारों में आज काफी चहल-पहल नजर आई. लोग 9 बजते ही बाजारों में पहुंच गए और खरीदारी कर रहे हैं. सभी प्रकार की दुकानों के खुलने से दुकानदार भी खुश नजर आए. कर्फ्यू के बीच प्रशासन ने गुरुवार को दो घण्टे और शुक्रवार को तीन घण्टे की छूट दी थी, जिसमें केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को अनुमति दी गई थी. इधर शहरभर में पुलिसकर्मी तैनात हैं और पुलिस अधिकारी शहर का दौरा कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
वाहनों पर रही रोक
कर्फ्यू में ढील के दौरान वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रही. ना तो चौपहिया वाहन बाजार में जाने दिए और ना ही दोपहिया वाहनों को अनुमति दी गई. जो दोपहिया वाहन बाजार में पहुंच गए, उन पर पुलिस ने कार्रवाई की गई.
शहर के पुस्तक व्यापारी हेमेंद्र गुप्ता, बर्तन वाले गोविंद गुप्ता सहित अन्य व्यापारियों ने कहा कि अब शादी-विवाह का समय चल रहा है, ऐसे में कर्फ्यू के चलते व्यापारी और आमजन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. व्यापारियों ने जल्द से जल्द बाजार खोलने और कर्फ्यू से राहत देने की मांग की. वहीं बाजारों में सामान खरीदने पहुंचे अरुण सारस्वत, संतोष शर्मा, देवेंद्र आदि ने बताया कि बाजार बंद होने से आमजन को परेशानी हो रही है. साथ ही अनिश्चय का भी माहौल है.
गौरतलब है कि उपद्रव के मामले में अब तक दोनों पक्षों की ओर से कुल 20 एफआईआर दर्ज हुई हैं जिनमें एक करौली थाना अधिकारी की ओर से तथा 19 दोनों पक्षों की ओर से दर्ज हुई हैं. जिले में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध है और कैला देवी को छोड़कर संपूर्ण जिले में धारा 144 लागू है. मामले में पुलिस ने अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो नाबालिगों को भी दस्तयाब कर बाल संप्रेषण गृह भेजा है. पुलिस ने अब तक 105 से अधिक लोगों को डिटेन का पाबंद किया है. शहर में 21 प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात है जबकि पुलिस के आला अधिकारी करौली में कैंप कर रहे हैं और लगातार नजर बनाए हुए हैं.
आपके शहर से (करौली)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Karauli news, Rajasthan news