करौली हिंसा: कांस्टेबल ने दिखाया अदम्य साहस, सीएम अशोक गहलोत ने दी बधाई, अब देंगे प्रमोशन
करौली. करौली शहर में तीन दिन पहले भड़की हिंसा (Karauli violence) में धधकती आग के बीच से तीन-चार वर्षीय मासूम, उसकी मां और दो अन्य महिलाओं को अपनी बहादुरी और सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकालने पर वाले कोतवाली के कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बधाई दी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत करने का भी आश्वासन दिया है. सीएम गहलोत ने मोबाइल से कांस्टेबल नेत्रेश से बात की. नेत्रेश 2013 में पुलिस कांस्टेबल के रूप में नियुक्त हुए थे और वर्तमान में कोतवाली की शहर चौकी पर तैनात हैं.
सीएम अशोक गहलोत ने कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा से बातचीत करते हुये कहा कि आपने बहुत शानदार काम किया है. मेरी ओर से आपको बहुत-बहुत बधाई. मुझे सुनकर-पढ़कर बहुत अच्छा लगा और डीजी साहब को बुलाया. मैंने कहा कि आप ऐसे कांस्टेबल को प्रमोट करो. हमने तय किया है कि आपको कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल में प्रमोट किया जायेगा. मैं आपको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. कांस्टेबल ने भी सीएम की इस हौसला अफजाई पर उनको धन्यवाद दिया और कहा कि सर यह मेरी ड्यूटी थी जो मैंने निभाई थी.
गहलोत ने कहा ड्यूटी तो कई लोगों की होती है
जवाब में सीएम गहलोत ने कहा ड्यूटी तो कई लोगों की होती है लेकिन आपने जिस प्रकार जान हथेली पर रखकर अंजाम दिया वह काबिले तारीफ है. आपने बहुत साहस दिखाया. आप बधाई के पात्र हैं. मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जयपुर आओ तब मिलेंगे आपसे ठीक हैं. नमस्कार. कांस्टेबल नेत्रेश ने कहा कि मुझे खुशी है सीएम साहब ने मेरा काम सराहा.
करौली शहर में 2 अप्रेल को भड़की थी हिंसा
उल्लेखनीय है कि करौली में दो अप्रेल को भड़की हिंसा के दौरान वाहनों में तोडफोड़ और दुकानों में आगजनी की घटना हुई थी. उस दौरान मासूम और महिलाओं को धधकती आग के बीच से सुरक्षित निकालने पर मुख्यमंत्री गहलोत से मिली बधाई और सराहना से शहर चौकी पर तैनात कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा अभिभूत हैं. नेत्रेश बोले कि मैंने मेरा फर्ज निभाया.
घटना की कहानी कांस्टेबल की जुबानी
घटना को लेकर नेत्रेश ने बताया कि फूटाकोट पर तीन-चार दुकानों में तेजी से आग लग रही थी. पुलिस जाब्ता मौजूद था. वह आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे. तभी एक घर में दो-तीन महिलाएं नजर आईं. उनमें से एक की गोद में छोटा बच्चा था. आग की लपटें उठी रही थी और महिलाएं घबराई हुई थी. महिलाओं के रोने और चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी. इस पर घर में घुसा और महिला से मासूम को लेकर उनसे पीछे से आने की कहा. फिर मासूम को लेकर बाहर दौड़ पड़ा. पीछे से महिलाएं भी सुरक्षित बाहर आ गईं.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok gehlot news, Karauli news, Rajasthan latest news, Rajasthan news