कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को सांस लेने में तकलीफ, हिंडौन राजकीय अस्पताल से जयपुर रेफर

बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर
हिंडौन के राजकीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रामराज मीणा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को हृदय संबंधी बीमारी के कारण अस्पताल लाया गया था. जांच करने पर पता चला कि उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है और सांस लेने में तकलीफ हो रही है. इसके बाद उन्हें करीब 2 से 3 घंटे अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में रखा गया. जहां चिकित्सकों की टीम ने लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी करती रही और जरूरत के मुताबिक परीक्षण कर उपचार किया गया. कार्डियोलॉजिस्ट से और अधिक बेहतर उपचार के लिए उन्हें जयपुर रेफर किया गया है.
बैंसला के प्रशंसक पहुंचे अस्पताल के बाहर
इस बीच कर्नल बैंसला की तबीयत खराब होने की सूचना जैसे ही लोगों के बीच पहुंची. उनके शुभचिंतकों की भीड़ अस्पताल के बाहर जुट आई. वे सभी बैंसला से मिलने को उत्सुक थे और उनकी सेहत को लेकर चिंतित भी. उनके शुभचिंतकों और प्रशंसकों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.