कर्नाटक में जैन संत की हत्या के विरोध में डूंगरपुर रहा बंद ! शहर में निकाली गई आक्रोश रैली

जुगल कलाल/डूंगरपुर. कर्नाटक में जैन संत की हत्या के विरोध में डूंगरपुर में ऐसा नज़ारा दिखा कि मानो पूरा शहर ही थम गया. इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन सिर्फ जैन समाज ने ही नहीं किया, बल्कि सर्व समाज इस विरोध शामिल हुए. विरोध में जैन समाज ने शहर में आक्रोश रैली निकाली.जैन समाज ने कलेक्ट्री के सामने प्रदर्शन कर जैन संत के हत्यारों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाने की मांग की.
गौरतलब है कि राजस्थान के डूंगरपुर जिले के जैन समाज की ओर से कर्नाटक में हुई जैन मुनि की हत्या के विरोध में डूंगरपुर शहर के बंद का आव्हान किया गया था. बंद को सर्वसमाज और चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया था, जिसके तहत इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाजार पूरी तरह से बंद है. व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे है. बंद के तहत जैन समाज की ओर से शहर में आक्रोश रैली निकाली गई.
इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाजार रहा बंद
कर्नाटक में जैन आचार्य कामकुमार नंदीजी महाराज की हत्या कर दी गई थी. इससे जैन समाज ही नहीं सर्वसमाज में बड़ा आक्रोश दिख रहा है. जैन समाज की ओर से बंद के आह्वान के तहत शुक्रवार सुबह से ही डूंगरपुर शहर में दुकानें नहीं खुली और बाजार पूरी तरह बंद रहा . सकल जैन समाज के साथ ही सर्वसमाज, व्यापारिक संगठन और कई सामाजिक संगठनों का बंद का समर्थन मिला. दुकानें नहीं खुलने से बाजारों में भी सन्नाटा रहा. मेडिकल स्टोर के साथ कुछ छूटपुट दुकानें ही खुली रही.
लोगों में दिखा जबर्दस्त आक्रोश
बंद के तहत जैन समाज के साथ सर्वसमाज के लोग शहर के न्यू कॉलोनी, हेड पोस्ट ऑफिस के सामने माताजी मंदिर के पास एकत्र हुए. धर्मसभा में मुनि श्रुतधर नंदजी महाराज, मुनि उत्कृष्ट कीर्ति महाराज, मुनि सुमंतसागर महाराज, क्षुल्लक सुप्रभात सागर महाराज ने जैन आचार्य की हत्या की घटना की निंदा की. उन्होंने कहा की साधु-संतों की हत्या कर धर्म को खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस घटना के खिलाफ सर्वसमाज में जबर्दस्त आक्रोश है. इसके बाद सर्व समाज की ओर से शहर में आक्रोश रैली निकाली गई.
कलेक्टर को सौंपा गया गया ज्ञापन
रैली शहर के न्यू कॉलोनी से सुभाष नगर गार्डन रोड, सिंधी कॉलोनी, शनि मंदिर रोड से होते पुराना बस स्टैंड, तहसील चौराहा से कलेक्ट्री पहुंची. लोगों ने साधु-संतों की सुरक्षा को लेकर जमकर नारेबाजी की. कलेक्ट्री के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. सर्वसमाज ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाने की मांग की है. वहीं, साधु-संतों को सुरक्षा दिलाने की भी मांग रखी गई.
.
Tags: Dungarpur news, Local18, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 13:59 IST