कलयुग में पूजे जा रहे राम भक्त हनुमान, इस शहर के युवाओं में बढ़ा हनुमान चालीसा का क्रेज
मोहित शर्मा/करौली. राजस्थान के धार्मिक नगरी करौली में महीने के दूसरे और आखिरी शनिवार को, हनुमान भक्ति के सरोवर में भक्तजन हनुमान की आराधना के लिए जाते हैं. यहां के स्थानीय युवाओं में हनुमान चालीसा पढ़ने का एक अद्वितीय लव फॉर हनुमान चालीसा की चौपाइयों के साथ साल 2017 से जागरूक हो गया है, जिसके परिणामस्वरूप शहर के एक मंदिर में हर महीने के दूसरे या चौथे शनिवार को हनुमान चालीसा की चौपाइयों की गूंज सुनाई देती है.
साल 2017 में, युवाओं की पहल से शुरू हुई यह सामूहिक प्रथा अब तक सैकड़ों युवाओं को जोड़कर हनुमान भक्ति का अद्वितीय तथा अद्भुत रूप धारण कर रही है. आजकल, इस सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का क्रेज इतना बढ़ चुका है कि यह न केवल युवाओं बल्कि बच्चों के बीच भी फैल गया है. 5 से 10 साल की उम्र के बच्चे भी अब हनुमान चालीसा की चौपाइयों का पाठ करते हुए दिखाई देते हैं. इस सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से भक्ति के रंग में डूबे सैकड़ों युवाओं को एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करते देख, हर किसी के मन में हनुमान भक्ति का आदर्श उत्तेजना तो उत्तेजना नहीं, धर्ममय और आत्मिकता का भाव भी जागता है.
5 साल पहले रखी थी इस सामूहिक पाठ की नींव
सामूहिक पाठ कमेटी के सदस्य नीरज शुक्ला बताते हैं कि साल 2017 में उन्होंने 10-15 युवाओं के साथ ही हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ शुरू किया था. इस पाठ में बढ़ती हुई युवा संख्या के चलते, आजकल यह समूह संख्या सैकड़ों में है, और रोज़ान युवाओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. नीरज शुक्ला ने बताया कि इस पाठ का आयोजन महीने के दूसरे और अंतिम शनिवार को किया जाता है, और यह सामूहिक पाठ ज्यादातर हनुमान मंदिरों में आयोजित किया जाता है. प्रत्येक बार, पाठ अलग-अलग मंदिरों में किया जाता है, जिससे हनुमान चालीसा के चौपाइयों का पाठ विभिन्न स्थलों पर होता है और लोगों के बीच धार्मिक अनुभव को बढ़ावा मिलता है. वहीं, दूसरी ओर सामूहिक पाठ कमेटी के कपिल पाराशर का कहना है कि करीब 5 साल पहले शुरू हुए इस सामूहिक पाठ में अब हर उम्र के लोग बड़े ही उत्साह से जुड़ रहे हैं. जिससे धार्मिक नगरी में सामूहिक पाठ के इस आयोजन में युवाओं सहित सभी लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
.
Tags: Karauli news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 12:31 IST