Entertainment
‘कहते थे परवीन बॉबी पागल है, सबने झूठ बोला…’, शेखर सुमन ने सालों बाद किया खुलासा, नहीं दिखाया असली वीडियो
05
उन्होंने आगे कहा, ‘वे उनके (परवीन बॉबी) के बारे में जो कुछ भी कहते थे, वह सब झूठ था. ‘वो पागल हो चुकी है, अजीब सा बर्ताव करती है.’ लेकिन, वह सामान्य थी. हालांकि, इंटरव्यू के बीच में ही वह कुछ ऐसी बातें कहने लगीं, जिससे मैं असहज हो गया. उन्होंने कुछ लोगों के बारे में ऐसी बातें कहना शुरू कर दिया जो मैं नहीं सुनना चाहता था’.