कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली आज, निशाने पर होगी केन्द्र सरकार – News18 हिंदी
जयपुर. कांग्रेस आज महंगाई के खिलाफ (Congress Rally Against Inflation) राजस्थान की राजधानी जयपुर में महारैली करेगी. पिंकसिटी के विद्याधर नगर स्टेडियम में यह महारैली सुबह 11 बजे शुरू होगी. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi) भी रैली में शामिल होंगे. सोनिया गांधी के भी रैली में आने की संभावना है. ‘महंगाई हटाओ महारैली’ में देश-प्रदेश से बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता जुटेंगे. दावा किया जा रहा है कि रैली में दो लाख से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता आयेंगे. रैली में कांग्रेस के निशाने पर केन्द्र सरकार होगी. रैली की तैयारियां पूरी की जा चुकी है. नेताओं के आने का सिलसिला कल से चल रहा है.
माना जा रहा है कि कांग्रेस इस रैली के जरिये राहुल गांधी को रिलॉन्च करने की तैयारी है. महारैली के लिये तीन मंच तैयार किये गये हैं. मुख्य मंच पर राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा गांधी के साथ सीएम अशोक गहलोत, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मौजूद रहेंगे. रैली में शामिल होने के लिए देशभर के दिग्गज कांग्रेस नेता जुट रहे हैं.
रैली में ‘नो मास्क, नो एंट्री’ का दावा
दावा यह भी किया जा रहा है कि रैली का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ होगा. रैली में ‘नो मास्क, नो एंट्री’ की पूरी पालना करवायी जायेगी. इस महारैली को देखते हुये जयपुर में ट्रैफिक की व्यवस्थाओं में आमूलचूल बदलाव किया गया है. जयपुर में प्रवेश के विभिन्न रास्तों से वाहनों को अलग-अलग मार्गों पर डाइवर्ट किया जायेगा. यातायात व्यवस्था में भारी भरकम पुलिस जाब्ता लगाया गया है.
रैली के जरिये कई राजनीतिक संदेश दिए जाएंगे
पहली बार दिल्ली से बाहर हो रही कांग्रेस की इस राष्ट्रीय रैली में महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा. इसमें कोरोना, किसान आंदोलन और बेरोजगारी जैसे मसलों का जिक्र होगा. महारैली के जरिए कई राजनीतिक संदेश दिए जाएंगे. पांच राज्यों के चुनाव से पहले कांग्रेस की यह रैली काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसे केन्द्र में मिशन 2024 और राज्य में मिशन 2023 की तैयारी भी माना जा रहा है.
रैली से पहले ओटीएस में जुटेंगे कांग्रेस नेता
महारैली से पहले दूसरे राज्यों से आने वाले सभी कांग्रेस नेता आज सुबह 9 बजे ओटीएस में जुटेंगे. ओटीएस में उनके लिये चाय-नाश्ते का आयोजन रखा गया है. उसके बाद ये सभी नेता एक साथ रैली स्थल पहुंचेंगे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी ओटीएस पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Congress News, News 18 rajasthan live, Priyanka gandhi, Rahul gandhi, Rajasthan latest news, Rajasthan news in hindi