‘कांग्रेस के भ्रष्ट बागी नेता जेल में सड़ेंगे, जनता सबक सिखाएगी’, CM सुखविंदर सुक्खू अपने ही नेताओं पर क्यों भड़के

ऊना. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के बागी नेता भ्रष्ट’ हैं और जल्द ही सलाखों के पीछे जाएंगे. सुक्खू ने ऊना जिले के समूरकलां में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए कांग्रेस के बागी नेता वहां भी परेशानी पैदा करेंगे.
सुक्खू द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा ने गुरुवार को उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की धमकी दी. सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस के विवेक शर्मा (विक्कू) को कुटलैहड़ विधानसभा सीट से और सतपाल रायजादा को हमीरपुर लोकसभा सीट से जनसमर्थन मिल रहा है और उन्होंने लोगों से दोनों उम्मीदवारों को जिताने की अपील की.
सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचारियों की एक नहीं चलेगी और वे सक्रिय राजनीति से बाहर हो जायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारे पास पैसा नहीं है लेकिन ईमानदारी, नैतिकता और लोगों का समर्थन है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय विधायक 15-15 करोड़ रुपये में बिके हैं.
‘हैल्लो पापा मुझे बचा लो…’ फिर बेटी का फोन हो गया बंद, भागकर पुलिस के पास पहुंचा शख्स, फिर
मुख्यमंत्री ने लोगों से पूर्व स्थानीय विधायक देविंदर कुमार भुट्टो को सबक सिखाने का आह्वान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भी उन्हें नजरअंदाज करना चाहिए. सुक्खू ने कहा, ‘कुटलैहड़ के विधायक के रूप में, देविंदर ने राज्यसभा चुनाव से पहले रात को हमारे साथ रात्रिभोज किया था, लेकिन सुबह उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया। यह एक कृतघ्नतापूर्ण कार्य था.’
मुख्यमंत्री ने देविंदर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ठेके दिलाने के लिए सिफारिशें लेकर आते थे लेकिन उन्होंने कभी जनता के कार्यों के बारे में चर्चा नहीं की. सुक्खू ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस के दलबदलुओं की मदद से और पैसे का इस्तेमाल कर निर्वाचित कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. जनता शायद उन्हें माफ नहीं करेगी और मतदाताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि चुनाव में उनकी जमानतें जब्त हो जाएं.

भाजपा ने सुक्खू द्वारा अपनी रैली में लगाए गए आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताई और विधायकों के बिकने का आरोप लगाने के लिए उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की धमकी दी. प्रदेश भाजपा महासचिव बिहारी लाल शर्मा ने यहां जारी एक वीडियो में कहा, ‘‘एक मुख्यमंत्री को इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी करना शोभा नहीं देता और यह उनकी हताशा और निराशा का परिचायक है क्योंकि हार कांग्रेस के सामने खड़ी है.’’
उन्होंने कहा कि भाजपा मुख्यमंत्री की टिप्पणी की कड़ी निंदा करती है और सुक्खू को माहौल खराब करने से बचने की सलाह देती है. उन्होंने कहा कि भाजपा और संबंधित पूर्व विधायक इस सिलसिले में मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.
.
Tags: CM Sukhwinder Singh Sukhu, Congress
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 23:52 IST