कांग्रेस के 23 ओर उम्मीदवार घोषित,21की घोषणा बाकी
निराला समाज जयपुर। कांग्रेस ने शनिवार देर रात को राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची जारी की। राज्य में मतदान 25 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है। अपनी नई सूची में, सत्ताधारी पार्टी ने अलवर शहर, भीलवाड़ा, हवा महल, पिलानी-एससी, भरतपुर, मालपुरा, फलौदी, लोहावट सहित प्रमुख सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस ने 23 सीटों के साथ अब 179 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इन सीटों में से पार्टी ने भरतपुर सीट राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के लिए छोड़ दी है। कांग्रेस ने हवामहल से मंत्री महेश जोशी का टिकट काट दिया और उनकी जगह आर आर तिवारी को मैदान में उतारा है।
इन उम्मीदवारों को उतारा मैदान में
-सांगरिया : अभिमन्यु पूनिया
-भादरा : अजीत बेनीवाल
-डूंगरगढ़ : मंगलाराम गोदारा
-पिलानी (एससी) : पीतराम काला
-दांता रामगढ़ : वीरेंद्र सिंह
-शाहपुरा : मनीष यादव
-चौमूं : डॉ शिक्षा मील बराला
-आमेर : प्रशांत शर्मा
-जमवा रामगढ़ (एसटी) : गोपाल लाल मीणा
-हवा महल : आर आर तिवाड़ी
-विद्याधरनगर : सीताराम अग्रवाल
-अलवर शहर : अजय अग्रवाल
-भरतपुर : आरएलडी के लिए छोड़ी सीट
-मालपुरा : घासी लाल चौधरी
-मेड़ता (एससी) : शिवरतन वाल्मिकी
-फलौदी : प्रकाश छंग्गानी