कांग्रेस नेता की कार को टच हो गई दूसरी गाड़ी, गुस्साये ‘नेताजी’ ने चालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर थाना इलाके में एक कार चालक को सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के कथित नेता के कोप का शिकार (Bullying of Congress leader) होना पड़ गया. इस चालक की गाड़ी गलती से कांग्रेस के कथित नेता की कार से पीछे से जरा सी टच हो गई थी. बस फिर क्या था नेताजी को गुस्सा आ गया. सत्ता के मद में चूर नेताजी ने गाड़ी टच करने वाले चालक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पिटाई खाने के बाद जब पीड़ित शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो उसने भी मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. बाद में मामला बढ़ने पर पुलिस ने इस संबंध में किस दर्ज किया है.
दरअसल श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर थाना इलाके में 11 TK रेलवे फाटक के पास सोमवार रात को एक कार चालक अपने निजी वाहन से जा रहा था. इस दौरान उसका वाहन आगे खड़ी कार को टच हो गया. कार को हल्का सा टच होने पर कार चला रहे तथाकथित कांग्रेस नेता अशोक विश्नोई उर्फ अशोक रॉयल अपना आपा खो बैठा. वह कार से निकला और गाड़ी टच करने वाले चालक की सरेआम डंडे से पिटाई करने लगा.
पुलिस ने मामला दर्ज करने से कर दिया था इनकार
पिटाई से बचने के लिये चालक इधर-उधर भागता रहा लेकिन तथाकथित कांग्रेसी नेता सत्ता के नशे में चूर होकर उसे दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पिटाई करता रहा. बताया जा रहा है कि नेता के हाथों से पिटाई खाने वाला चालक बाद में इसकी शिकायत करने पुलिस थाने भी गया था. लेकिन वहां नेताजी का रुतबा था. लिहाजा पुलिस ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया.
वीडियो वायरल हुआ तो जागी पुलिस
इस पूरी घटना के दौरान वहां खड़े किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया था. बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उसके बाद उस पर तरह-तरह के कमेंट आने लगे और नेताजी जी जमकर किरकिरी होने लगी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की भी खुमारी उतर गई और उसे एक्शन में आना पड़ा. पुलिस ने अशोक रॉयल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अब वह पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पहले भी आते रहे हैं इस तरह के मामले
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के घटनाक्रम सामने आते रहे हैं जब सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता और कई कथित नेता रुआब झाड़ने से बाज नहीं आते हैं और दबंगई वाली हकरतें कर बैठते हैं. टोल नाकों पर भी आये दिन इस तरह के वाकये सामने आते रहते हैं.
आपके शहर से (श्रीगंगानगर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Sri ganganagar news