कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने की कमलनाथ सरकार के दौर की फजीहत, भाजपा ने बोला हमला
भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर नेता एक दूसरे पर जुबानी हमले तेज करने लगे हैं. इस बीच महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस की नेता शोभा ओझा ने महिलाओं के गायब होने के आरोप लगाकर शिवराज सरकार को घेरा तो बीजेपी ने उनके ही आंकड़ों के जरिए उन पर निशाना साधा है. बीजेपी के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने शोभा ओझा के वीडियो के साथ आंकड़ों पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘जो आंकड़े आप दे रही हैं, वह 2019-20 के आंकड़े हैं. जिसके बाद कोरोना आ गया था और लोग अपनी जान बचाने को मजबूर थे. क्या कमलनाथ की शह पर प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे..?’
बीजेपी ने महिलाओं के आंकड़ों को उनकी ही सरकार के समय का बताते हुए कांग्रेस से ही सवाल पूछा है. मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस नेता शोभा ओझा का वीडियो एमपी कांग्रेस को टैग करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘शोभा ओझा जो आंकड़े दे रही हैं वह 2019-20 के आंकड़े हैं. जिसके बाद कोरोना आ गया था और लोग अपनी जान बचाने को मजबूर थे, लेकिन 2019-20 तक तो कांग्रेस की ही कमलनाथ सरकार थी.’
कमलनाथ जी का कुशासन और कांग्रेस की महिला विरोधी सरकार हुई उजागर…
जो आंकड़े आप दे रही हैं, वह 2019-20 के आंकड़े हैं। जिसके बाद कोरोना आ गया था और लोग अपनी जान बचाने को मजबूर थे।
लेकिन 2019-20 तक तो कांग्रेस की ही कमलनाथ सरकार थी। आपकी स्वीकार्यता बता रही है कि कमलनाथ सरकार… pic.twitter.com/RClhYXZhkS
— Ashish Agarwal आशीष अग्रवाल (@Ashish_HG) July 31, 2023
उन्होंने आगे लिखा, ‘आपकी स्वीकार्यता बता रही है कि कमलनाथ सरकार महिलाओं के लिए ‘कलंकनाथ’ सरकार साबित हुई थी. तो जवाब दीजिए, क्या कमलनाथ की शह पर प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे? अगर नहीं तो कमलनाथ हाथ पर हाथ रखे क्यों बैठे रहे?’
बीजेपी नेता की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस की नेता शोभा ओझा के उन आंकड़ों पर सामने आई है, जिसमें उन्होंने शिवराज सिंह चौहान सरकार को महिला उत्पीड़न के मामलों के आंकड़ों पर घेरा था. शोभा ओझा ने पिछले 3 साल के आंकड़े पेश कर उन्होंने कहा, ‘एनसीआरबी द्वारा संकलित संसद में पेश आंकड़ों के मुताबिक गायब हो रही महिलाओं के मामले में भी मध्यप्रदेश पूरे देश में अव्वल नंबर पर है. पिछले 3 सालों में ही लगभग 2 लाख महिलाओं का मध्यप्रदेश से गायब होना बेहद चिंताजनक है. इन आंकड़ों ने मुख्यमंत्री द्वारा उछाले गये ‘लाडली लक्ष्मी’ और ‘लाडली बहना’ जैसे खोखले नारों की हकीकत को भी पूरी तरह से उजागर कर दिया है.’
शोभा ओझा ने आंकड़े रखते हुए आरोप लगाया कि इन आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2019 और 2021 के बीच करीब 160180 महिलाएं और 38234 लड़कियां मध्यप्रदेश से लापता हुई हैं.
.
Tags: Ashish agarwal, Bhopal news, Madhya pradesh news, Shobha ojha
FIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 00:11 IST