कांग्रेस ने राजस्थान की 4 और लोकसभा सीटों के प्रत्याशी किए घोषित, कोटा से प्रहलाद गुंजल को उतारा मैदान में
जयपुर. कांग्रेस ने राजस्थान की चार और लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इनमें कोटा से प्रहलाद गुंजल को टिकट थमाया गया है. गुंजल ने हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन की थी. कांग्रेस ने कोटा के अलावा भीलवाड़ा, राजसमंद और अजमेर में भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इनमें भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर, अजमेर से रामचन्द्र चौधरी और राजसमंद से सुदर्शन रावत को चुनाव मैदान में उतारा गया है.
कोटा में प्रहलाद गुंजल को चुनाव मैदान में उतारने से वहां मुकाबला रोचक हो गया है. प्रहलाद गुंजल पूर्व में 2013 से 2018 तक कोटा उत्तर से बीजेपी के विधायक रह चुके हैं. वहीं इससे पहले वे 2003 से 2008 में कोटा जिले की रामगंजमंडी से विधायक रह चुके हैं. दबंग छवि वाले गुर्जर नेता गुंजल का पूर्व में कोटा उत्तर के विधायक एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता शांति धारीवाल से 36 का आंकड़ा रह चुका है. दोनों आमने सामने चुनाव लड़ चुके हैं. कोटा से लोकसभा का टिकट नहीं मिलने से नाराज गुंजल ने हाल ही में बीजेपी का दामन छोड़ दिया था.
बीजेपी ने बिरला को चुनाव मैदान में उतार रखा है
उसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे. गुंजल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनको कोटा से लोकसभा चुनाव का टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा था. आज वे कयास हकीकत में बदल गए. कोटा में बीजेपी ने दो बार के सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चुनाव मैदान में उतार रखा है. अब गुंजल और बिरला दोनों के बीच चुनावी मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है.
.
Tags: Jaipur news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 16:24 IST